जिले में कई श्मशान घाटों का किया कायाकल्प
तीन करोड़ रुपये की लागत से तीन साल में बनकर हुआ तैयार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ/दौराला: आमतौर पर श्मशान घाट का जिक्र ही लोगों के मन को विचलित कर देता है, लेकिन जनपद में कई श्मशान घाटों का कायाकल्प कर ऐसा बना दिया गया है कि अब वहां जाने से डर की अनुभूति नहीं, अपितु सुखद अनुभव होता है। एक समय था जब श्मशान घाट का नाम सुनते ही एक भयावह तस्वीर दिमाग में उभर आती थी।
उजड़ी-सी एक जगह, जहां पर जलती चिताओं से उठती आग की लपटें मन में सिहरन-सी पैदा करती थीं। ऐसे में वहां पर बह रही हवा की सांय-सांय भी भूतिया माहौल-सा अहसास कराती थी, लेकिन आज समय बदल चुका है। कई अंत्येष्टि स्थल ऐसे हैं, जिन्हे हरा-भरा बना दिया गया है।
अब वहां पर जाने से दहशत नहीं महसूस होती, बल्कि वहां बैठकर मन को एक अजीब-सा सुकून मिलता है। एक सुखद अहसास का अनुभव होता है। आदर्श नगर पंचायत दौराला का मोक्षधाम भी इसका जीता जागता उदाहरण है। यह किसी पर्यटक स्थल से कम नहीं लगता। शासन की ओर से अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं।
आदर्श नगर पंचायत दौराला का अंत्येष्टि स्थल जिले में रोल मॉडल बना हुआ है। तीन करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ यह अंत्येष्टि स्थल को देखने के लिए जनपद के आसपास नगर पंचायतों में ऐसा अंत्येष्टि स्थल तैयार कराने के लिए लोग इस मॉडल की तर्ज पर काम करा रहे है।
दौराला-भराला मार्ग पर स्थित दौराला नगर पंचायत द्वारा लगभग एक बीघा में तैयार कराया गया अंत्येष्टि स्थल लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से तीन वर्ष में बनकर तैयार हुआ है।
लगभग छह माह पूर्व यह बनकर तैयार हो गया था। इस अंत्येष्टि स्थल का उद्घाटन सरधना विधानसभा से भाजपा विधायक ठा. संगीत सोम द्वारा किया गया था। जनपद का सबसे पहला आधुनिक एवं हाईटेक यह अंत्येष्टि स्थल का नक्शा बेहद सुंदर बना हुआ है। इस स्थल पर सभी सुविधाओं का बंदोबस्त किया गया है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस योजनाएं शुरू
जनपद में दौराला नगर पंचायत आदर्श योजना में शामिल है। इस नगर पंचायत में कूडे-करकट से कम्पोस्ट खाद बनाने का प्लांट शुरू किया गया। करोड़ों रुपये की लगात से हाईटेक गोशाला बनाई गई। जबकि आधुनिक अंत्येष्टि स्थल भी बनाया गया। नगर पंचायत द्वारा खेल के स्टेडियम को भी शुरू किया गया है। जनपद में पहली नगर पंचायत है। जिसमें एक के बाद एक आधुनिक सुविधाओं से लैस योजनाओं को शुरू किया जा रहा है।
ग्रामीणों को होगी सुविधा
गांवों में अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने अंत्येष्टि के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही उन्हें अंत्येष्टि स्थल पर सुविधाएं मिलेंगी। अंत्येष्टि स्थल पर अंत्येष्टि के लिए स्वच्छ प्लेटफार्म बनेंगे। अंतिम संस्कार स्थल पर शव के साथ उपस्थित परिजनों व शुभचिंतकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। अंत्येष्टि स्थल ग्राम पंचायत के अधीन होंगे जिनके निर्माण, विकास और मरम्मत की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों की होगी।
दौराला नगर पंचायत आदर्श योजना में शामिल है। नगर पंचायत में एक के बाद एक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। करोड़ों रुपये की लागत से नगर पंचायत में विकास कार्य किए जा चुके हैं। हालांकि अभी कुछ विकास कार्यो को जल्द ही पूरा कराया जाएगा।
-डॉ. शैलेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत दौराला
नगर पंचायत में विकास कार्य कराना पहली प्राथमिकता है। कस्बेवासियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नगर पंचायत में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं।
-रीमा शर्मा पत्नी नवीन शर्मा, चेयरपर्सन, नगर पंचायत दौराला