नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के बाद रोशनी नाडार देश की सबसे अमीर महिला बन गईं हैं। बताया जा रहा है कि,(HCL) एचसीएल समूह के संसथापक शिव नाडार ने बेटी रोशनी नाडार मल्होत्रा को कंपनी की 47% की हिस्सेदारी दे दी है। जिसके बाद अब उनके पास 3.13 लाख करोड़ रूपये की (Property) प्रॉपट्री है। साथ ही वे तीसरी सबसे अमीर इंडियन बन चुकी हैं।
भारतीय सबसे अमीर महिला का पदक हासिल किया
दरअसल, रोशनी नाडार ने सावित्री जिंदल को पीछे छोड़ दिया है और सबसे अमीर महिला का पदक हासिल कर लिया है। वहीं, मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के बाद शिव नाडार तीसरे सबसे अमीर भारतीय थे, लेकिन अब उन्होंने कंपनी की 47% प्रतिशत हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नाडार के नाम कर दी है, जिसके बाद रोशनी देश की सबसे अमीर महिला और तीसरी सबसे अमीर व्यक्ति बन गई हैं।
आपको बता दें कि शिव नाडार के नेतृत्व वाली कंपनी एचसीएल देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। HCL का मार्केट कैप 4.20 लाख करोड़ रूपये है। अब इसकी 50% प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी रोशनी नाडार के पास होगी। चलिए जानते हैं रोशनी नाडार के बारे में कुछ विशेष जानकारी
रोशनी नाडार के बारे में कुछ विशेष जानकारी
रोशनी नाडार मल्होत्रा एचसीएलटेक की अध्यक्ष और इसकी सीएसआर बोर्ड समिति की अध्यक्ष हैं। रोशनी नाडार, ‘शिव नाडार फाउंडेशन’ की ट्रस्टी हैं और भारत की प्रमुख कारोबारी महिलाओं में शामिल हैं। उन्होंने ब्रिटेन की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल की है।
ऐसे की थी करिअर की शुरूआत
रोशनी ने अपने करिअर की शुरूआत ब्रिटेन में स्काई न्यूज में बतौर प्रोड्यूसर की थी। बिजनेस और समाज में उनके योगदान को देखते हुए रोशनी को कई बार फॉर्च्यून इंडिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में जगह मिली है। 2009 में, वह अपने पिता की कंपनी (HCL) एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचसीएल इन्फोसिस्टम्स की होल्डिंग कंपनी एचसीएल कॉरपोरेशन से जुड़ीं थीं।
साल 2020 में, उन्हें एचसीएल टेक्नोलॉजीज का चेयरपर्सन बनाया गया। अब वे कंपनी की सबसे बड़ी शेयर होल्डर बन गईं हैं। रोशनी के नेतृत्व में एचसीएल HCL कंपनी ने 13,740 करोड़ रूपये में आईबीएम के 7 प्रमुख प्रोडक्ट्स का अधिग्रहण किया, जो कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा अधिग्रहण माना जाता है।
ये है अमीर भारतीयों की सूची
दरअसल, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडिया लिस्ट की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी हैं, जिनके पास 7.69 लाख करोड़ रूपये की संपत्ति है। 6.02 लाख करोड़ रूपये की संपत्ति के साथ गौतम अडाणी देश के दूसरे सबसे अमीर वयक्ति हैं।
3.13 लाख करोड़ रूपये की संपत्ति के साथ रोशनी नाडार देश के अमीरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर शापूर मिस्त्री हैं, जिनकी संपत्ति 3.01 लाख करोड़ रूपये है। वहीं 2.63 लाख करोड़ रूपये की संपत्ति के साथ सावित्री जिंदल पांचवी सबसे अमीर भारतीय हैं।