Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

धनतेरस से होगा वाहनों का रूट डायवर्जन

  • बाजारों में कार की एंट्री भी प्रतिबंधित, आबूलेन की पार्किंग काठ के पुल के पास होगी
  • दीपावली त्योहार को लेकर सड़कों पर निकले एडीजी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दीपावली पर बाजारों में भीड़भाड़ अधिक होने और सड़कों पर जाम न लग पाये, धनतेरस से भैयादूज पर्व तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। जबकि शहर में इस तरह से रुट डायवर्जन होगा। मुजफ्फरनगर रुड़की की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें गढ़ मुरादाबाद व हापुड़ की ओर जाना है। ऐसे वाहनों को जीरो माइल चौराहे से कमिश्नर आवास जेलचुंगी सीसीएसयू रोड तेजगढ़ी से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे।

गढ़मुक्तेश्वर मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन तेजगढ़ी से सीसीएसयू रोड जेलचुंगी कमिश्नरी आवास चौराहे से जीरो माइल होते हुए मुजफ्फरनगर शामली की ओर जा सकेंगे। वहीं, बागपत की ओर जाने के लिए एल ब्लॉक से बिजली बंबा बाइपास होकर निकलेंगे। एल ब्लॉक तिराहे से हापुड़ स्टैंड की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।

14 18

ऐसे वाहन तेजगढ़ी से होकर जेलचुंगी होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे। बागपत की ओर से गढ़ मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन फुटबाल चौक से संजय वन तिराहे से होते हुए बिजली बंबा बाइपास होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे। कमिश्नरी चौराहे से और एलआईसी पेट्रोल पंप और जेलचुंगी चौराहे से शहर के अंदर की ओर सभी भारी वाहनों को प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

बेगमपुल से जीआईसी कालेज के बीच सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। रोडवेज व सिटी बस का भी संचालन नहीं होगा। उधर, दीपावली त्योहार पर शहर के बाजारों में भीड़भाड़ रहने और लोगों की सुरक्षा एवं अपराध शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिहाज से एडीजी जोन और एसएसपी ने सदर क्षेत्र आबूलेन पुलिस चौकी से दिल्ली रोड सोतीगंज तक पैदल मार्च निकाला। दोनों अफसरों के नेतृत्व में पुलिस पैदल गश्त मार्च निकाल पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये।

15 17

त्योहार पर शहर के अतिव्यस्त क्षेत्र आबूलेन बाजार, सदर बाजार में गुरुवार शाम के वक्त एडीजी जोन मेरठ राजीव सब्बरवाल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कई थाना प्रभारियों के साथ पैदल गश्त मार्च निकाला। पैदल गश्त मार्च आबूलेन से होते हुए फव्वारा चौक, शिव चौक, दाल मंडी से सोतीगंज चौपला से दिल्ली रोड वापस आबूलेन चौकी तक पैदल मार्च किया गया। इस दौरान सीओ सदर कैंट और थाना प्रभारियों को सघनता से चेकिंग और बाजारों में सुरक्षा प्रबंध बनाये रखने के निर्देश दिये गये।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aam Panna Recipe: लू और प्यास से मिलेगी राहत, आम पन्ना के ये अनोखे तरीके जरूर करें ट्राय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका! बलूचिस्तान ने किया चौंकाने वाला एलान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Vaishakh Purnima 2025: दीपक से होगा आर्थिक संकट दूर, वैशाख पूर्णिमा पर आजमाएं ये उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Amitabh Bachchan: बिग बी की टूटी चुप्पी, युद्ध विराम पर बोले अमिताभ, रामचरितमानस का किया जिक्र

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img