Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

मतगणना के मद्देनजर आज रूट डायवर्जन रहेगा लागू

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, बड़े वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध

वरिष्ठ संवाददाता  |

सहारनपुर:  जनपद की सात विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को हुए मतदान की गणना आज गुरुवार को सेंट्रल वेयर हाउस पर सुबह आठ बजे से होगी। पुलिस प्रशासन ने इस दिन रूट डायवर्जन किया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

गुरुवार सुबह 5 बजे से देर रात तक मतगणना कर्मियों, प्रत्याशियों और मतगणना एजेंटों के वाहनों को छोड़कर कोई भी वाहन मतगणना स्थल पर नहीं जाएंगे। संबंधित थाना प्रभारियों और यातायात प्रभारी को भी निर्देशित कर दिया गया है। गड़बड़ी का प्रयास करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि वेयर हाउस में मतगणना की सुरक्षा को लेकर तीन एडिशनल एसपी, नौ सीओ, 30 इंस्पेक्टर, 180 सब इंस्पेक्टर, 930 हेड कांस्टेबल, एक कंपनी पीएसी और तीन कंपनी सीआरपीएफ की रहेगी।

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया है कि बरौली की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन कलसिया होकर देहात कोतवाली के सामने से शहर आएंगे। चौकी राकेश केमिकल से वाहन जनता रोड की ओर नहीं जाएंगे। नुमाइश कैंप के भारत माता चौक से सभी वाहन राकेश केमिकल की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। यह सभी वाहन भारत माता चौक से पहलवान पीर की तरफ से होकर जेल चुंगी की तरफ निकाले जाएंगे।

जनता रोड से वेयर हाउस की तरफ और बरेली वह पुवांरका की ओर से वेयर हाउस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। डायवर्जन वाले मार्ग पर केवल एंबुलेंस सेवा ही चालू रहेगी। सीओ यातायात व प्रभारी निरीक्षक को भी निर्देश दिए गए हैं कि जनता रोड पुवारका तिराहा से चकहरेटी तिराहा तक क्रेन की ड्यूटी लगा कर किसी भी प्रकार का वाहन कार, बाइक आदि को इस मार्ग की पटरी के दोनों और खड़ा नहीं होने दिया जाए।

यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था

आॅब्जर्वर, डीएम और एसएसपी के वाहनों की पार्किंग वेयर हाउस गेट के अंदर दाईं और रहेगी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन वेयर हाउस के सामने जनता अस्पताल के बराबर वाली गली में खाली पड़े मैदान में खड़े कराए जाएंगे। पुलिसकर्मियों, मतगणना कर्मियों और मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किंग नानकपुरम में खाली पड़े स्थान पर कराई जाएगी।

प्रत्याशियों और पार्टी एजेंटों की पार्किंग व्यवस्था महाराज सिंह डिग्री कॉलेज ग्राउंड पर रहेगी। बेहट की ओर से आने वाले प्रत्याशियों और मतगणना एजेंटों के वाहनों को पराग डेयरी के अंदर खाली पड़े मैदान में खड़ा कराया जाएगा।

थाना प्रभारी गागलहेड़ी, सरसावा, नागल व रामपुर मनिहारान अपने अपने क्षेत्र में अंबाला, देहरादून बाइपास कट पर सुनिश्चित कराएंगे कि डायवर्जन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं के वाहन जैसे डीजल, पेट्रोल, खाद्य सामग्री, एंबुलेंस आदि वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार का भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली आदि शहर की और नहीं आने दिया जाएगा और वाहनों को बाइपास से ही इनके गंतव्य को संचालित कराया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img