जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को आईपीएल 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों का यह इस सीजन पहला मैच है और दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। राजस्थान के कप्तान सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। राजस्थान ने 193 रन बनाए।
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 14 ओवर के बाद चार विकेट गंवाकर 129 रन बना लिए हैं। टीम को 36 गेंद में 65 रन की जरूरत है। केएल राहुल ने आईपीएल करियर का 34वां अर्धशतक लगाया। फिलहाल राहुल 53 रन और निकोलस पूरन 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 70 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1