Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeSports NewsCricket NewsRR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ राजस्थान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी...

RR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ राजस्थान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

जयपुर: आज रविवार को आईपीएल 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों का यह इस सीजन पहला मैच है और दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। इस मुकाबले में कई स्टार खिलाड़ी की टक्कर होगी।

उधर, लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। राजस्थान से ट्रेड होकर लखनऊ में गए देवदत्त पडिक्कल को केएल राहुल ने डेब्यू कैप सौंपी। लखनऊ के चार विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और नवीन उल हक हैं। राजस्थान की टीम तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी है। इनमें जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं। दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए हैं। दो राजस्थान और एक में लखनऊ ने जीत हासिल की।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल- हक, रवि बिश्नोई. यश ठाकुर, मोहसिन खान।

इम्पैक्ट प्लेयर: दीपक हुड्डा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर: रोवमन पॉवेल, नांद्रे बर्गर, तनुश कोटियान, शुभम दुबे और कुलदीप सेन।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments