- कार सवार युवकों ने टोल कर्मचारियों से की मारपीट
- मारपीट के बाद आरोपी बूम तोड़कर हुए फरार
- मौके पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की, दो को पुलिस ने पकड़ा
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: एनएच-58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर गुरुवार की शाम अफरा तफरी मच गई। टोल पर हुड़दंग इस कदर मचा दिया कि टोल कर्मी को बूथ से बाहर निकालकर जमकर पीटा और हद तो तब हो गईं, जब टोल कर्मी की छाती पर पैर रख दिया और उसे जान से मारने का प्रयास किया। पूरा मामला टोल शुल्क मांगने पर हुआ है। मारपीट करने के बाद आरोपी टोल बूम तोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर थाना दौराला पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की, दो आरोपी पुलिस ने पकड़ लिए।
सिवाया टोल प्लाजा मैनेजर अनुज सोम ने बताया कि गुरुवार को सरसवा गांव निवासी संजीव की ड्यूटी टोल पर थी। मेरठ की और से आ रही दो कार बगैर टोल दिए वहां से गुजरने लगी। संजीव ने जब टोल मांगा तो कार में सवार युवकों ने पहले संजीव के साथ गाली-गलौज की। उसके बाद संजीव के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट होते देख टोल प्लाजा पर अफरा तफरी मच गई। सभी कर्मचारी उधर-उधर भागने लगे।
आरोपी मारपीट करने के बाद टोल बूम तोड़कर देहरादून की ओर फरार हो गए। कर्मचारियों ने थाना दौराला पुलिस को घटना की सूचना दी। एसआई सुभाष चंद्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। वहीं, इस संबंध में थाना अध्यक्ष उत्तम सिंह राठौड़ का कहना है कि धंजू निवासी परमजीत और देदवा निवासी पीयूष को गिरफ्तार कर लिया। पूरे प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
भाजपा का झंडा लगी गाड़ी बैठे युवकों की पुलिस से हाथापाई
मेरठ: नौचंदी थाना के सोहराबगेट बस स्टैंड के सामने भाजपा का झंडा व विधायक लिखी रॉग साइड खड़ी ब्रेजा संख्या यूपी-15-ईएम-5357 में बैठकर शराब पी रहे युवकों ने दो पुलिस कर्मियों से हाथापाई कर दी। इनके खिलाफ नौचंदी पुलिस ने कार्रवाई के बजाए महज तस्करा डालकर लीपापोती कर दी। बताया जाता है कि गुरुवार की रात को सीओ सिविल लाइन व इंस्पेक्टर नौचंदी राउंड पर थे। ये लोग जब मयफोर्स के सोहराबगेट डिपो के सामने पहुंचे तो उक्त नंबर की भाजपा झंडा लगी सफेद रंग की ब्रेजा खड़ी थी। सीओ ने इसको चेक करने को कहा। जब चेक किया
तो अंदर दो युवक जिनके नाम मोनू निवासी अमरोहा व तरुण निवासी इंचौली बताए गए हैं, वो गाड़ी के अंदर बैठकर शराब पीते पाए गए। पुलिस कर्मियों ने जब उनसे सख्ती की और पूछताछ शुरू की तो आरोप है कि उन्होंने पुलिस कर्मियों से अभद्रता कर दी। इस दौरान खुद इंस्पेक्टर नौचंदी भी मौजूद बताए जाते हैं। पुलिस कर्मी दोनों युवकों को जीप में डालकर थाना नौचंदी ले गए, लेकिन वहां पहुंचकर न जाने ऐसा क्या हुआ कि खाकी से अभद्रता करने वालों को छोड़ दिया गया। केवल तस्करा भर डाला गया। हालांकि गाड़ी सीज कर दी गयी है।
पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप फूंकने की धमकी देने वाले भाजपा नेता पर मुकदमा
मेरठ: स्कूटी में पेट्रोल भरवा कर पैसे मांगने पर खुद को भाजपा नेता बताकर धमकाने वाले बेगमबाग निवासी काले खटीक के खिलाफ लालकुर्ती पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एचपी पेट्रोलियम के मैसर्स एस रामा एंड कंपनी के दो सेल्समैन निशांत चौहान पुत्र सुभाष निवासी नरसेना बुलंदशहर व दिवाकर राय पुत्र दीनानाथ निवासी संजय विहार ने थाना लालकुर्ती पर दी तहरीर में बताया है कि गत 11 नवंबर को दोनों पंप पर मौजूद थे। उस दौरान एक शख्स स्कूटी पर आया। उसने 350 रुपये का स्कूटी में तेल भरवाया। तेल भरवाने के बाद वह बगैर पैसे दिए जाने लगा। जब उसको रोका तो उसने धमकाते हुए कहा कि वह भाजपा का नेता है। इतना कहते ही वह निशांत चौहान पर टूट पड़ा। उसको बुरी तरह पीटा। उसने धमकी दी कि पैसे मांगे तो पेट्रोल पंप को आग लगा दूंगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भाजपा नेता बताने वाले काले खटीक निवासी बेगमबाग के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।