Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsबिजनौर में दो गुटों में बवाल, सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी की मौत

बिजनौर में दो गुटों में बवाल, सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी की मौत

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: संभल जनपद की चंदौसी विधान सभा क्षेत्र के गांव नसीरपुर नरौली में ग्रामीणों ने विकास कार्य न होने के विरोध में मतदान का बहिष्कार कर दिया है। गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर सुबह से दो लोगों ने वोट डाले हैं। सुबह से बूथ खाली पड़े है। मतदान अधिकारी व कर्मचारी खाली बैठे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव अकरौली और बनियाखेड़ा के प्रथमा बैंक के पास से गांव को जोड़ने वाले दो मुख्य मार्ग हैं। दोनों मार्गो की हालत खस्ता है। गांव के अंदर के रास्ते भी खराब है। विकास कार्य न होने पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।

बिजनौर में दो गुटों में मारपीट

बिजनौर जिले के नूरपुर थाना इलाके और चांदपुर विधानसभा के गांव आजमपुर में वोट कटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट हो गई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई।

सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी की हृदयाघात से मौत

सहारनपुर के नकुड़ विधानसभा के सरसावा थाना इलाके के गांव ढिक्का के बूथ नंबर 117 के पीठासीन अधिकारी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष सरसावा धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि पीठासीन अधिकारी राशिद अली (55) सहारनपुर जिले के कैलाशपुर गांव के रहने वाले थे और शिक्षक थे।

  1. सहारनपुर में 9 बजे तक 9.77 फ़ीसदी मतदान
  2. बिजनौर में 9 बजे तक 10.01 फ़ीसदी मतदान
  3. मुरादाबाद में 9 बजे तक 10.03 फ़ीसदी मतदान
  4. संभल में 9 बजे तक 10.78 फीसदी मतदान
  5. रामपुर में 8.37 फ़ीसदी मतदान,अमरोहा में 10.83 फ़ीसदी मतदान
  6. बदायूं में 9 बजे तक 9.14 फीसदी मतदान
  7. बरेली में 9 बजे तक 8.30 फीसदी मतदान
  8. शाहजहांपुर में 9 बजे तक 9.18 फीसदी मतदान।
  9. अमरोहा में 9 बजे तक 10.18 फीसदी मतदान।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments