- युवक की पिटाई को लेकर दोनों समुदाय आए आमने सामने, मारपीट
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना के गणेशपुरी में बुधवार रात को एक युवक की पिटाई के मामले को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए। वहां जमकर हंगामा हुआ। इस घटना को लेकर भाजपाइयों ने थाना ब्रह्मपुरी को जा घेरा। वहां भी खूब हंगामा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार गणेशपुरी में टिक्की चाट का ठेला लगाने वाले एक युवक की तीन मुस्लिम युवकों से कुछ कहासुनी हो गयी। आरोप है कि इन युवकों ने इस युवक की पिटाई शुरू कर दी। वहीं पर एक अन्य युवक दीपक पुत्र कमलसिंह गली नंबर-चार गणेशपुरी खड़ा था।
उसने मारपीट का विरोध किया तो इन युवकों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। यह देखकर जिस युवक को पीटा जा रहा था उसके समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सामने आ गए। वहां हंगामा शुरू हो गया। तीनों युवकों को घेर लिया। इसकी जानकारी जब दूसरे पक्ष को लगी तो वहां से भी बड़ी संख्या में लोग बाहर निकल आए। माहौल एकाएक गरमा गया। लोग एक-दूसरे पर टूट पड़ने पर उतारू हो गए। जबरदस्त हंगामा होने लगा। इस बीच सूचना मिली तो बड़ी संख्या में भाजपाई वहां आ गए। बस फिर क्या था। मारपीट शुरू हो गई।
इस बीच पुलिस वहां पहुंच गयी। एक पक्ष के लोग थाने पर आ गए। इसी बीच थाने पर महानगर भाजपाध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज व प्रवक्ता अमित शर्मा समेत कई बडेÞ भाजपाई वहां आ धमके। उनके आने के बाद माहौल और भी ज्यादा गरमा गया। सुरेश जैन ऋतुराज ने मारपीट के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई को कहा। इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित दीपक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
झगडेÞ में बाइक सवार का सिर फोड़ा, एफआईआर
मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना के मास्टर कालोनी निवासी बाइक पर दोस्त के साथ जा रहे युवक का शनि मंदिर के समीप अज्ञात लोगों ने झगड़ कर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा लिख दिया है। घटना की तहरीर मुकेश वर्मा पुत्र बाबू वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र शिवम वर्मा दोस्त राजन के साथ बाइक से जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात लोगों ने झगड़ा कर उसका सिर फोड़ दिया। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस गिरफ्तारी की बात कह रही है।