जनवाणी ब्यूरो |
देहरादून: भगवा रक्षा दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड प्रभारी सचिन दीक्षित ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
श्री दीक्षित ने राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा रीगंस को भेजे गये त्याग-पत्र में कहा है कि वह सिर्फ एक ही धर्म के लोगों के लिए काम करने के बजाये देश के 130 करोड़ लोगों के लिए काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि भगवा रक्षा दल भले ही सिर्फ हिंदुत्व के लिए सोच रहा हो, लेकिन उनके लिए देश का कोई भी नागरिक पराया नहीं है। भले ही वह किसी भी धर्म का हो। उन्होंने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब को नष्ट करने वाले किसी भी तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
श्री दीक्षित ने कहा कि वह आम भारतीय बनकर ही कार्य कर लेंगे, लेकिन ऐसे किसी भी दल का हिस्सा बनना पसंद नहीं करेंगे जो बांटने की कोशिश करें, शहर में जहर घोलने की कोशिश करें, देश की फिजा और एकता, अखंडता को खत्म कराने की कोशिश करें।
उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले लोग जो राष्ट्रवादी हैं, वह उनके परिवार का हिस्सा हैं, भले ही वे किसी भी धर्म के क्यों न हों। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से त्यागपत्र स्वीकार करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि पूर्व से ही वह राष्ट्रहित में कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि भगवा रक्षा दल राष्ट्रीय हित में कार्य करता है, किसी भी अनैतिक कार्य में लिप्त नहीं है, लेकिन जो भगवा रक्षा दल का है, ज्यादा है, उस पर वह नहीं चल पाएंगे।