Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

खेत, खलिहान बचाने को देंगे कुर्बानी: चौहान

  • कहा, दमन, उत्पीड़न पर बार्डर पर डंटे हैं किसान
  • 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में भाग लेने का आह्वान

जनवाणी संवाददाता |

कांधला: क्षेत्र के गांव डुढ़ार में आधा दर्जन से भी अधिक गांवों के किसानों की एक पंचायत हुई। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किसानों से पंचायत में किसानों से 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड में भाग लेने का अह्वान किया गया। पंचायत में दर्जनों किसान मौजूद रहे।

क्षेत्र के गांव डुढ़ार में शुक्रवार को आधा दर्जन से भी अधिक गांवों के किसानों की एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैनपाल चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार को तीनों काले कानून वापस लेने होंगे।

तीनों कानून किसानों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें अपने खेत खलिहानों को बचाने के लिए जितनी भी बड़ी कुर्बानी देनी पड़े, उतनी बड़ी कुर्बानी देंगे। केंद्र सरकार किसानों का कितना भी दमन और उत्पीड़न कर लें, किसान दिल्ली के बार्डर पर डंटे रहेंगे। उन्होंने पंचायत में मौजूद किसानों से ट्रैक्टरों सहित 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड शामिल होने का अह्वान किया।

पंचायत में संजीव फौजी, राजेंद्र सिंह, ईसम सिंह, सुरेंद्र, बिजेंद्र, ओम प्रकाश, संजय पंवार, रमेश, तेज सिंह, पहल सिंह सहित आदि किसान मौजूद रहे।

खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे किसान

सपा जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में गांव बड़ी संख्या में किसान जनपद से खाद्य सामग्री लेकर गाजीपुर स्थित बार्डर स्थित शामली पंडाल में पहुंचे और किसान आंदोलन को समर्थन दिया। इस दौरान ऋषिपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, संसार सिंह, जयबीर सिंह, अनुज, सोहंदरपाल, रूपक चौधरी, अंकुर चौधरी तथा विभिन्न गांवों के ग्रामवासियों का सहयोग रहा।

किसान यूनियन का पैदल मार्च, बेमियादी धरना

किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक ने बताया कि तीनों कृषि कानूनों के विरोध, गन्ना भुगतान के मुद्दों को लेकर शनिवार को शामली में पैदल मार्च निकाला जाएगा, जिसके बाद धरना किया जाएगा। पैदल मार्च दिल्ली रोड स्थित वीर अब्दुल हमीद की स्मारक स्थल से फव्वारा चौक, वीवी इंटर कॉलेज रोड, हनुमान रोड, शिव चौक, धीमानपुरा होते हुए चौधरी चरण सिंह प्रतिमा स्थल पर पहुंचेगा। जहां पर चौधरी साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। जिसके बाद प्रतिमा के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में अस्थमा रोगी रखें खास ख्यालअनूप मिश्रा

सर्दियों में वैसे तो बहुत सी मौसमी बीमारियां हमारे...

बिना दर्द का माइग्रेन

सीतेश कुमार द्विवेदी अधिकतर लोग माइग्रेन का तात्पर्य तेज सिर...
spot_imgspot_img