जनवाणी संवाददाता
फलावदा: अखिल भारतीय सफाई संगठन के तत्वावधान में सफाई कर्मियों ने बर्बरता पूर्वक सफाई कर्मियों व महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय पर एकत्र हुए सफाई कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम लिखित ज्ञापन में कहा है कि लखनऊ नगर निगम में संविदा सफाई कर्मचारी की मृत्यु के उपरांत कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों व महिलाओं पर पुलिस द्वारा किया गया बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज निंदनीय है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि मृतक कर्मचारी के परिवार को 50 का मुआवजा, परिवार के 1 सदस्य को नियमित नौकरी तथा लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। ईओ नीतू सिंह की अनुपस्थिति में ज्ञापन वरिष्ठ लिपिक फहीम अहमद को सौंपा गया।
ज्ञापन देने वालों में विकास, प्रधान चरण सिंह, सुनील वाल्मीकि, एहसान सैफी, राकेश, बृजपाल चुनियाना,रविंद्र जाटव, दीपक कुमार, सोनू,अभिषेक, नरेश कुमार आदि कर्मचारी शामिल रहे।