जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: कोविड-19 से लोगों में भय व्याप्त है। इस महामारी से बचने के लिए लोगों ने गांव में सामग्री डालकर काफी दिनों से धुनि देनी भी चालू कर दी है। अब सैनिटाइजर भी चालू कर दिया है। गुरुवार को खिर्वा नौआबाद गांव में ग्राम प्रधान वीरेंद्र चौधरी के सहयोग से रविंद्र गोस्वामी, सुमित और सविता गोस्वामी ने गांव की गली मोहल्ले में सैनिटाइजर कराया।
सैनिटाइजर होने से इस महामारी का प्रकोप कम कराने का प्रयास किया जा रहा है और करीब 2 हफ्ते से गांव में प्राचीन शिव मंदिर समिति द्वारा सचिन गोस्वामी और अन्य लोगों के सहयोग से सामग्री डालकर शाम के समय धुनि देने का कार्य किया जा रहा है।
समिति के सदस्यों द्वारा प्रत्येक घर में धुनि दी जा रही है। इसमें सामग्री, लोबान, कपूर और शुद्ध घी से यह धोनी दी जा रही है। इससे ऑक्सीजन की मात्रा वातावरण में बढ़ेगी और बीमारियों का प्रकोप कम होगा। इस दौरान मोहित सोनू और भुरू व सुनील शर्मा का सहयोग रहा।