Monday, April 14, 2025
- Advertisement -

लोहे के पार्ट्स गिरने से सेफ्टीमैन, इंजीनियर घायल

  • रोडवेज बस के ऊपर गिरे पार्ट्स से मची चीख-पुकार
  • रैपिडएक्स के निर्माणाधीन डौरली स्टेशन पर हुआ बड़ा हादसा, मची रही भगदड़

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: रैपिड एक्स के निर्माणाधीन डौरली स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर को स्पेन लगाते वक्त लोहे जैक का बैलेंस बिगड़ने से लोहे के भारी भरकम पार्टस नीचे रोडवेज बस के ऊपर गिरे। जिससे बस का अगला शीशा चकनाचूर हो गया। तेज धमाके की आवाज के साथ गिरे पार्टस की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक भी बाल-बाल बचे। वहीं, गाटर के ऊपर काम कर रहे सेफ्टीमैन और साइड इंजीनियर लोहे के पार्टस ऊपर गिरने से घायल हो गए।

दरअसल, हुआ यूं कि शनिवार दोपहर को रैपिड एक्स के निर्माणाधीन स्टेशन पर प्रतिदिन की भांति कार्य हो रहा था। डौरली गेट के सामने स्पेन को लगाने का कार्य कारीगर और इंजीनियर कर रहे थे। तभी लोहे की मशीन की रॉड से जुड़े स्पेन एकाएक छूट गया और तेज धमाके के साथ गाटर पर गिरा। गार्टर पर स्पेन को रोकने के लिए जैक लगे थे, मगर बैलेंस बिगड़ने से जेक भी टूट गए और लोहे के भारी पार्टस नीचे गिरे। सड़क पर इस दौरान मेरठ की ओर से सवारी लेकर आ रही रोडवेज बस जा रही थी। बस के ऊपर पार्टस गिरने से सवारियों में चीख पुकार मच गई।

07 3

हालांकि गनीमत रही कि बस का सिर्फ शीशा टूटा, अगर स्पेन गिरता तो बड़ा हादसा होता। नीचे गिरे पार्टस की चपेट में आने से दो बाइक सवार भी बच गए, जो बाइक सड़क पर छोड़ भागे। बाद में बाइकों को उठाकर साइड किया गया। चालक बस लेकर चला गया। वहीं गाटर पर स्पेन को रखने में मदद कर रहे सेफ्टीमैन संदीप कुमार और साइड इंजीनियर शुभाजीत गुप्ता लोहे के पार्टस ऊपर गिरने से घायल हो गए। जिन्हें एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया। टीएसआई कमलदीप वत्स ने टीम के साथ मिलकर दोनों साइड का ट्रैफिक रोक दिया। करीब एक घंटे इंजीनियरों की टीम ने जांच पड़ताल के बाद ट्रैफिक सुचारू कराया।

पहले भी हो चुके हैं कई बार बड़े हादसे

कई बार रुड़की रोड पर रेपिड़ ट्रेन के काम के दौरान बड़े हादसे हो चुके हैं। बार-बार यह हादसे होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले लोगों की बेचैनी बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों को अब सावधानी के साथ यहां चलना होगा अन्यथा यहां बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। हालांकि कई बार यहां बड़े हादसे पहले ही हो चुके हैं।

हादसे की जांच करेगा एनसीआरटीसी

डौरली स्टेशन पर शुक्रवार शाम हुए हादसे की जांच एनसीआरटीसी करेगा। एनसीआरटीसी के प्रेस प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी ताकि सच्चाई पता लग सके। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम मेरठ के डौरली स्टेशन पर वायडक्ट निर्माण के दौरान एक टूल नीचे गिर गया, जिस कारण घटना स्थल के पास से गुजर रही एक बस का साइड मिरर टूट गया।

उन्होंने बताया कि यहाँ यातायात सुचारू रूप से चल रहा हैं व सभी निर्माण कार्य सुरक्षा मानदंडों के तहत बैरिकेडिंग जोन में ही किया जा रहा है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस के अनुसार हादसे के बाद दोनों तरफ से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जब तक घटनास्थल पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से व्यवस्थित नहीं कर ली गई तब तक इस मार्ग पर ट्रैफिक नहीं खोला गया।

08 3

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के मकान पर गिरे लोहे के पार्ट्स

रैपिड एक्स के निर्माणाधीन डौरली स्टेशन पर लोहे के पार्टस जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनिंदरपाल सिंह के रुड़की रोड़ स्थित कोणार्क कालोनी में मकान की दीवारों पर जा गिरा। इतनी दूर लोहे के पार्टस गिरने से मकान की रेलिंग भी टूट गई और दीवारों में दरार आ गई। गनीमत रही कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी सिंपल सिंह और उनके बच्चे उस समय पूरे थे और वह इस हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए।

मनिंदरपाल सिंह का कहना है कि रैपिड के कर्मचारी और अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए। लोहे के पार्टस के इतनी दूर जाकर गिरने से मकान की रेलिंग टूट गई और मकान की दीवारों में भी दर्रारे आ गई है। इससे पहले भी यहां कई बड़े हादसे हो चुके हैं। इसलिए अधिकारियों को विशेष ध्यान रखकर कार्य करना होगा अन्यथा इसके दुरगामी परिणाम हो जाएंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मुंडाली में घुड़चढ़ी में विवाद पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |मुंडाली: बढ़ला कैथवाड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान...

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img