जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: नागल कस्बे में अल सुबह एक बड़ा हादसा हुआ यहां पर ट्रक ने स्कूली बस को टक्कर मार दी। हादसे में दो स्कूली बच्चों समेत एक की मौत हो गई। वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम कर दिया और ओवरब्रिज की मांग करने लगे।
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। लेकिन जाम अभी तक लगा हुआ है और लोग सरकार के भी खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि या हादसा सुबह के समय हुआ है।