जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: सहारनपुर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन द्वारा जुलाई माह में इसके लिए महानगर क्षेत्र का सर्वेक्षण किया गया था। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि सहारनपुर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह के पहले पखवाडे़ में स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने सहारनपुर महानगर क्षेत्र का सर्वेक्षण किया था।
सर्वेक्षण के दौरान दिल्ली से आयी टीम ने सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों तथा यूरिनल्स का निरीक्षण करने के अलावा मल्हीपुर रोड स्थित एसटीपी प्लांट का भी निरीक्षण किया था और इसका बारीकी से अध्ययन किया था कि वहां सीवरेज ट्रीटमेंट किस प्रकार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन द्वारा ओडीएफ प्लस-प्लस के लिए प्रत्येक वर्ष सर्वे कराया जाता है और उसके आधार पर ही इसकी घोषणा की जाती है।
नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने अपनी रिपोर्ट में महानगर के ग्वालीरा, चिलकाना रोड बस स्टैंड, बेहट रोड बस स्टैंड, पिंजौरा बादशाहपुर, गोपाल नगर, चक हरेटी, सड़क दूधली कुम्हार बस्ती, जनकपुरी, ताहरपुर आदि क्षेत्रों के शौचालयों को प्रशंसनीय तथा गोविंद नगर, किशनपुरा, गांधी पार्क, ओजपुरा, घंटाघर ऑटो स्टैंड, अम्बाला बस स्टैंड आदि क्षेत्रों के शौचालयों को काफी साफ-सुथरा बताया है। अपर नगरायुक्त ने कहा कि सहायक नगरायुक्त व नगर स्वास्थय अधिकारी के दिशा निर्देशन में नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन टीम ने सहारनपुर को ओडीएफ प्लस-प्लस कराने के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्य किया है।
उसी का परिणाम है कि सहारनपुर को ओडीएफ प्लस प्लस की श्रेणी प्राप्त हुयी है। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने कहा कि एक वर्ष के लिए एक बार फिर ओडीएफ प्लस प्लस घोषित होने से निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस दिशा में काम करने के लिए और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।