Salman Khan: बीते कुछ दिनों पहले यानि 14 अप्रैल को बॉलीवुड के सुपरस्टार यानी सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की जो कि अभी तक चल रही है। इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। वहीं सलमान के चाहने वालों को इस घटना के बाद से चिंता सताने लगी है। उधर, जहां भाईजान के फैंस उनकी चिंता कर रहे हैं।
तो वहीं अब इस मामले में सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने चिंता जताई है। हाल ही में अभिनेत्री ने अभिनेता की सुरक्षा पर बात की है साथ ही यह खुलासा भी किया है कि जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो वह बिल्कुल हैरान रह गई थी वह बहुत परेशान हो गई थीं।
मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं
सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी ने हाल ही में बातचीत के दौरान कहा कि ‘सलमान के साथ अभी जो हो रहा है। मैं अपने दुश्मन के लिए भी यह कामना नहीं करूंगी, वह जिस दौर से गुजरे हैं। वह केवल वही समझ सकते हैं। मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। चाहे कुछ भी हो गया हो, जो बीत गया उसे बीत जाने दो। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि किसी के साथ भी ऐसा हो, चाहे वह सलमान हों, शाहरुख हों या मेरा पड़ोसी हो।’
मैं उन्हें हमेशा से बस शुभकामनाएं देती हूं
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान या उनके परिवार को कोई दर्द सहना पड़े। मैं उन्हें हमेशा से बस शुभकामनाएं देती हूं। मुझे और मेरी मां को जब इस घटना के बारे में पता चला, तो हम चौंक गए।’ उन्होंने कहा कि सलमान फिलहाल जो अनुभव कर रहे हैं, उससे कभी किसी को न गुजरना पड़े।
गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी हुई
बता दें कि, 14 अप्रैल को मुंबई में बांद्रा इलाके में स्ठित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी हुई। शूटर्स कई राउंड फायरिंग करके वहां से भाग गए थे। इस हमले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। उनके भाई अनमोल बिश्नोई ने गोलीबारी की घटना के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इस घटना की जिम्मेदारी ली थी।
उधर, इस घटना के बाद पुलिस इस मामले में सख्ती से जांच कर रही है। अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक अनुज थापन ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी। आरोपी मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि थापन को मारा गया है। वहीं, दूसरी ओर इस घटना के बाद सलमान खान की सुरक्षा पहले से अधिक बढ़ा दी गई है।