जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: टीवी का चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 16 को अच्छी खासी टीआरपी मिल रही है। इस शो को हर कोई दिल खोलकर प्यार दे रहा है। हालिया एपिसोड में फैंस सलमान खान के शो में आए थे। इस दौरान फैंस ने शालीन भनोट से लेकर टीना दत्ता तक को फटकार लगाई। वहीं बॉलीवुड के भाईजान ने भी अपने अंदाज में घरवालों की क्लास लगाई। बता दें कि फैंस को वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार सलमान ने इंग्लिश बोलने पर साजिद खान, निमृत कौर समेत कई कंटेस्टेंट्स को जमकर ट्रोल किया है।
बिग बॉस 16 के हालिया एपिसोड में सलमान खान ने कई सदस्यों को आड़े हाथों लिया। सबसे पहले उन्होंने इंग्लिश बोलने वालों पर अपनी राय दी। उन्होंने घरवालों से फूछा, ‘क्या आप लोगों को हिंदी बोलने में शर्मा आती है।’ सलमान ने कहा कि कई बार बिग बॉस ने बोला है कि ये शो हिंदी भाषा पर आधारित है। यहां सिर्फ हिंदी में ही बात करें। इसके बावजूद भी कई सदस्यों ने बार-बार इंग्लिश में बातचीत की है।
भाईजान ने टीना दत्ता से पूछा, ‘क्या आप हॉलीवुड में काम करती थीं।’ तो इसपर टीना ने सरेआम माफी मांगते हुए कहा कि वो अब सिर्फ हिंदी भाषा का प्रयोग करेंगी। वहीं सलमान ने साजिद खान को भी इसके लिए जमकर फटकार लगाई है। हाल ही में शालीन और टीना एक दूसरे से अंग्रेजी में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान बिग बॉस ने कई बार उन्हें बोला कि आप हिंदी में बात करें। लेकिन शालीन ने उल्टा बिग बॉस को ही चैंलेज कर दिया। इसके लिए सलमान ने उन्हें भी खरीखोटी सुनाईं।
लोगों का मानना था कि इस बार साजिद खान या फिर सुंबुल तौकीर खान को घर से बेघर कर दिया जाएगा। लेकिन इस हफ्ते भी कोई घर से आउट नहीं हुआ। वहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री की बात करें तो शो के मेकर्स लगातार कई सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि सलमान खान के इस शो में कौन एंट्री करता है।