जनवाणी ब्यूरो
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस वक्त ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म सिंकदर को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता के फैंस उन्हें जमकर प्यार बरसा रहे हैं। वहीं फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें तो कुछ खास नहीं था लेकिन बीते दिनों यानि मंगलवार को सिंकदनर ने यूर्टन मार दिया है। जिसमें केजीएफ 2 को भी मात दे दी है।
जीं हां, सिकंदर ने मंगलवार को अपनी कमाई के मामले में केजीएफ 2 से बड़े नाम को भी पीछे छोड़ दिया। दरअसल, केजीएफ 2 को पहले ही एक ऐतिहासिक सफलता माना जा चुका था, और यश की शानदार एक्टिंग और फिल्म की दमदार कहानी ने उसे ब्लॉकबस्टर बना दिया था। लेकिन सलमान खान की सिकंदर ने इस फिल्म को बिजनेस के मामले में मात दे दी, और यह साबित कर दिया कि सलमान का स्टार पावर अब भी इंडस्ट्री में सबसे ऊपर है।
सिंकदर ने 23 करोड़ का कारोबार किया
आपको बता दें कि, केजीएफ 2 फिल्म ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। लेकिन सिकंदर ने इस बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया, और रिलीज के सिर्फ तीसरे दिन में ही शानदार कमाई की। मंगलवार को 23 करोड़ का कारोबार, बिना किसी छुट्टी के दिन, वाकई एक बड़ा आंकड़ा है और इस बात को दिखाता है कि सलमान की फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता है।