Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

Salman Khan: सलमान की बढ़ी सुरक्षा, घर के बाहर किए गए पुलिस बल तैनात

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही ​बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं, मिली रिपोर्ट के अनुसार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सिद्दीकी की हत्या से कथित तौर पर संबंध बताया जा रहा है। इसके मद्देनजर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की संलिप्तता के दावों के बाद सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ी

दरअसल, देर रात करीब 3 बजे बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने के बाद अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले पर बात करते हुए एक पुलिस सूत्र ने जानकारी दी कि उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इससे पहले जब सलमान खान बाबा सिद्दीकी को देखने के बाद जब वापस लौटे तो उनके चेहरे पर तनाव साफतौर पर नजर आया।

लॉरेंस गैंग से मिली चुकी है धमकी

बता दें कि, अप्रैल महीने से ही सलमान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रडार पर हैं। इस मामले को लेकर अभिनेता 4 जून को मुंबई पुलिस के सामने एक बयान भी दर्ज करा चुके हैं। इस बयान के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से उनके घर के बाहर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। अभिनेता के मुताबिक वे उन्हें और उनके मेरे परिवार के लोगों को मारने की योजना बना रहे थे।

दो आरोपी को किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता, आर्म्स एक्ट और महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पहचान हरियाणा के मूल निवासी गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप के रूप में हुई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: रिटायर्ड दारोगा के घर से नकदी समेत 20 लाख के आभूषण चोरी

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: परतापुर थना क्षेत्र के रिठानी में...

Share Market Today: सीज़फायर के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 2200 अंक चढ़ा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागह और...
spot_imgspot_img