जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: यूपी में समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद से वर्तमान सांसद डॉक्टर एसटी हसन को टिकट दिया है जबकि बिजनौर से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पार्टी ने बिजनौर से पहले यशवीर सिंह को टिकट दिया था, लेकिन अब दीपक सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है। यशवीर सिंह दलित समुदाय से आते हैं और नगीना के पूर्व सांसद रह चुके हैं। उन्हें पार्टी ने बिजनौर की सामान्य सीट से प्रत्याशी बनाया था।
सपा की नई लिस्ट को मिला दें तो पार्टी की ओर से अब तक उम्मीदवारों की कुल पांच लिस्ट सामने आ चुकी है। सपा की पहली लिस्ट 30 जनवरी को सामने आई थी। इसके बाद 19 फरवरी को दूसरी, 20 फरवरी को तीसरी और 15 मार्च को चौथी सूची जारी की थी। अब 24 मार्च को पांचवीं लिस्ट सामने आई है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1