नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कॉमेडियन समय रैना इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अपने यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को लेकर हुए विवाद के बाद, वह हाल ही में गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुए। उन पर आरोप है कि उन्होंने शो में अश्लील और भद्दे कंटेंट को बढ़ावा दिया। शनिवार को समय रैना गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी के सामने अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे। गुवाहाटी के जॉइंट पुलिस कमिश्नर अंकुर जैन ने न्यूज एजेंसी को जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस ने समय रैना से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया गया।
समय रैना और अन्य यूट्यूबर्स पर लगे गंभीर आरोप
यह मामला तब शुरू हुआ जब 10 फरवरी को गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इनमें समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, और रणवीर अल्लाहबादिया जैसे नाम शामिल हैं। आरोप है कि इनके यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में अश्लील और आपत्तिजनक बातें की गईं, जिससे समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ा।
समय रैना ने भी दर्ज कराया बयान
इससे पहले आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया भी गुवाहाटी क्राइम ब्रांच में अपने बयान दर्ज करा चुके हैं। इस कानूनी विवाद के बीच हाल ही में समय रैना ने अपने भारत टूर को भी टाल दिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था, “हाय दोस्तों, मैं अपना भारत टूर रीशेड्यूल कर रहा हूं। आपको जल्द ही टिकटों के पैसे वापस मिल जाएंगे। जल्द मिलते हैं।”
पुलिस कर रही है जांच
जॉइंट पुलिस कमिश्नर अंकुर जैन ने कहा कि एफआईआर में शामिल नामों को नोटिस भेजे गए हैं, लेकिन कई ने अभी तक जवाब नहीं दिया। पुलिस कानूनी तरीके से जांच कर रही है और आगे जरूरी कदम उठाएगी।
विवाद के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी
शो उस वक्त विवादों में आया जब रणवीर अल्लाहबादिया ने एक एपिसोड में कंटेस्टेंट के माता-पिता को लेकर टिप्पणी की। यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना की। हालांकि, बाद में रणवीर ने इस पर माफी भी मांग ली थी।