जनवाणी ब्यूरो |
खेकड़ा: कृषि उप निदेशक व तहसीलदार ने मंगलवार को क्षेत्र के खाद बीज कृषि दवाइयों की दुकान पर छापेमारी की। उन्होंने छापे मारकर दुकानों से सेंम्पल लिए। छापेमारी की सूचना पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया दुकानदार दुकानों के शटर गिराकर फरार हो गए।
मंगलवार को कृषि उप निदेशक प्रशान्त कुमार व तहसीलदार यदुवंश कुमार ने खाद बीज व कृषि दवाइयों की दुकान पर छापेमारी की। उन्होंने पाठशाला स्थित बालाजी फर्टिलाइजर की दुकान बंद होने के चलते उससे स्पष्टीकरण मांगा है। श्री बालाजी फर्टिलाइजर से डीएपी का सेंम्पल लिया।
उनके आने की सूचना मिलते ही ज्यादातर दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर फरार हो गए। कुछ दुकान संचालको द्वारा दुकानों के बोर्ड पर खाद व बीज के रेट नही लिखे गए थे। इसके साथ ही बोर्ड पर स्टॉक भी नही लिखा हुआ था। ऐसे दुकानदारों को रेत व स्टॉक ना लिखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उनके आने की सूचना पर दुकानदार दुकानों के शटर गिराकर फरार हो गए।
उन्होंने ऐसे दुकानदारों की सूचि बनाकर कार्रवाई करने के लिए कहा है। उपकृषि निदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि उनकी ये कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। यदि कोई दुकानदार तय मूल्य से अधिक दाम में सामान बेचने का प्रयास करता है तो कृषि अधिकारियों को सूचित करे ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।