Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

सफाई कर्मियों का नगर पालिका परिसर में धरना शुरू

  • सफाई नायक राजेश पवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवाने की मांग पर अड़े कर्मचारी

जनवाणी ब्यूरो |

धामपुर: धामपुर नगरपालिका के प्रांगण में सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित धरना शुरू कर दिया है। धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सफाई नायक राजेश पवार के खिलाफ पुलिस मुकदमा लिखकर उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार व महामंत्री अनिल कुमार के नेतृत्व में धामपुर नगर पालिका परिषद में तैनात कर्मचारियों ने शनिवार की सुबह से पालिका परिसर में धरना प्रारंभ कर दिया है।

संदीप कुमार ने बताया कि पिछले दिनों सफाई नायक ने नगरपालिका परिसर में बाहरी लोगों को बुलाकर सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी, जिसमें सफाई कर्मचारी घायल हो गए थे।

उन्होंने सफाई कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा लिखने के लिए तहरीर पुलिस में दी। पुलिस ने आरोपी सफाई नायक का नाम मुकदमे से गायब कर दिया जिसको लेकर सफाई कर्मचारियों में आक्रोश बना है।

सभी कर्मचारियों ने कोतवाली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जब तक आरोपी सफाई नायक राजेश पवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

धरने पर बैठने वालों में रामपाल सिंह, मुन्नू, मनजीत, धीरज, जितेंद्र, राजेंद्र, रणवीर सिंह, शोभा, गीता, संदीप कुमार, नीलम, सोमवती, कांता देवी आदि सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। उधर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते  नगर में सफाई व्यवस्था  चौपट हो गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: शेरकोट में महिला की मौत: पति पर हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |शेरकोट: गांव मंघोरा में एक महिला की...

Bijnor News: महिला अस्पताल में बच्चा बेचने के प्रकरण में जांच को पहुंचे सीएमओ

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद के महिला चिकित्सालय में नवजात...
spot_imgspot_img