Sunday, July 6, 2025
- Advertisement -

ऋषिकेश से गोमुख तक संकल्प कलश यात्रा का हुआ आगाज

  • जगद्गुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में किया गया शुभारंभ, पांच दिन में 30 पड़ाव से होकर गुजरेगी यात्रा

जनवाणी संवाददाता |

ऋषिकेश : पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प कलश यात्रा का सोमवार को कृष्ण कुंज आश्रम माया कुंड में जगद्गुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया।
गोमुख संकल्प यात्रा के शुभारंभ में पहुंचे नगर निगम की निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं,महामंडलेश्वर डा. रामेश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, योगी आशुतोष महाराज आदि संतों ने वैदिक मंत्र चरणों के साथ यात्रा को यहां से रवाना किया।

इस अवसर जगद्गुरु कृष्णाचार्य महाराज ने कहा कि कथाओं के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा सकता है। जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके समस्त जनमानस की भागीदारी से ही पौधारोपण किया जा सकता है। महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने कहा कि गोमुख संकल्प कलश यात्रा से हम सभी संकल्प लें कि हर एक व्यक्ति अपने आश्रमों घरों से ही पेड़ लगाकर शुरुआत करें।

गोमुख संकल्प यात्रा के संयोजक तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा पांच दिवसीय यात्रा है। जिसमें की ऋषिकेश से गोमुख तक अपने 30 पड़ावों को पूरा कर गोमुख पहुंचेगी। जिसमें जगह-जगह जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा। पर्यावरण को बचाने के लिए पिलिथीन का प्रयोग ना हो उसके लिए कपड़े के बने थेलों को निशुल्क जनमानस को भेंट किए जाएंगे। यात्रा भद्रकाली, कुंजापुरी, कपिलेश्वर महादेव, वासुदेवता, भैरवनाथ मंदिर, विश्वनाथ होती हुई उत्तरकाशी पहुंचेगी।

इस अवसर पर संस्कार योगशाला के परमाध्यक्ष नवीन जोशी, आचार्य नारायण दास, महाराज युवराज संत गोपालाचार्य महाराज, स्वामी आलोक हरि, स्वामी अखंडानंद सरस्वती, स्वामी परमानंद दास महाराज, स्वामी करुणा शरण महाराज, महंत मनोज प्रपन्नाचार्य, गजेंद्र कुडियाल, राम चौबे, अभिषेक शर्मा, रमाकांत भारद्वाज, विजय वशिष्ठ, अरुणा दुबे, कृष्णा तिवारी, लक्ष्मी नारायण, पीके श्रीवास्तव, रामचंद्रन आदि लोग उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chhattisgarh News: बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़, डीआरजी की संयुक्त टीम को सफलता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा...

Delhi News: दक्षिणपुरी में एक ही कमरे में तीन लोगों की संदिग्ध मौत, एसी गैस लीक होने की आशंका

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके...

Latest Job: ब्रिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी का सुनहरा मौका, 57 पदों पर निकली वैकेंसी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img