- ‘करण जौहर’ ने अपने शॉ पर ‘सारा अली खान’ की पर्सनल लाइफ की पब्लिसिटी की, एक्ट्रेस हुई खफा
- पर्सनल लाइफ की यू सबके सामने पब्लिसिटी करना नहीं आया पसंद, एक्ट्रेस के कैरियर ग्राफ पर किया जाए फोकस
डिजिटल फीचर्ड डेक्स |
‘करण जौहर’ अपने शो ‘कॉफी विद करण 7’ के पहले एपिसोड से ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘हॉटस्टार प्लस डिज्नी’ पर वापसी कर चुके हैं। इस बार करण जौहर के शो में कई बॉलीवुड और साउथ के सितारे देखने को मिलेंगे। करण जौहर के इस सीजन का ट्रेलर सामने आया जिसमें कई सितारों को दिखाया। ट्रेलर की क्लिप में दिखाया गया है की ‘करण जौहर’ ने ‘सारा अली खान’ की पर्सनल लाइफ की सबके सामने पब्लिसिटी की। जिसमें वह उनके ‘कार्तिक आर्यन’ के साथ बीते रिलेशनशिप के बारे में बात करते नजर आए। लेकिन सारा अली खान को उनकी हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। जिसके बाद सारा अली खान करण जौहर से खफा हो गई।
सोर्स के द्वारा पता चला है की , ‘ऐसा नहीं कि सारा अली खान कभी करण जौहर से बात नहीं करेंगी या वह बहुत परेशान हैं। वह बहुत ही डेडिकेटेड एक्ट्रेस हैं और वह चाहती हैं कि लोग सिर्फ उनकी फिल्मों के बारे में बात करें।’ सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ अपने अच्छे संबंधों के कारण ‘करण जौहर’ और सारा अली खान की अच्छी बॉन्डिंग है। ‘कॉफी विद करण 7’ में सारा अली खान ने खुद कार्तिक आर्यन को सबका एक्स कहकर उन पर तंज कसते हुए देखा गया था।
सारा अली खान का कहना है वो अभी अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। वो नहीं चाहती कोई भी उनकी पर्सनल लाइफ को सबके सामने डिस्कस करें। सारा अली खान चाहती हैं कि सभी उनके करियर ग्राफ पर फोकस करें।