नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। सारा अली खान को लेकर नया अपडेट आया है। तो चलिए जानते है इस अपडेट के बारे में…बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गैसलाइट’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
वहीं, गैसलाइट फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। मीडिया रिर्पोट के मुताबिक, सारा अली खान जल्द ही ‘गुंजन सक्सेना’ के डायरेक्टर शरण शर्मा की अपकमिंग मूवी में नजर आ सकती हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सारा अली खान को शरण शर्मा की फिल्म में साइन कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि शरण शर्मा की इस अपकमिंग मूवी की स्क्रिप्ट काफी अलग हटकर है, जिसके लिए उन्हें लगता है कि सारा अली खान एकदम परफेक्ट हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को लेकर फॉर्मैलिटी भी सारी पूरी कर ली गई है और शूटिंग भी जल्द ही शुरू हो सकती है। हालांकि, इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।