Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

सरकार कौशल, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध: सरदार सिंह

  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर तीसरे दिन कार्यशाला का आयोजन

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जनपद स्तरीय कार्यशाला के तीसरे दिन जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने नई शिक्षा नीति के बारे में उपयोगी जानकारी दी।

गुरूवार को कार्यशाला का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, प्रधानाचार्य अनिल कुमार, अमित मलिक ने भगवान विश्वकर्मा एवं माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि सरकार छात्रों को कौशल और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है इसी कारण सरकार ने बहुत सारे लोगों की राय लेकर नई शिक्षा नीति को तैयार किया है।

डा. अमित मलिक ने कहा कि शिक्षक ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से कन्या सुमंगला योजना के बारे में अभिभावकों तक पहुंचाए। अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि अब छात्र-छात्राएं विषयों को रटने के बजाय ज्यादा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करेगें और अपनी रूचि के अनुसार विषयों का चयन कर सकेंगे।

डॉ. रूचिता ढाका ने कहा कि नई शिक्षा नीति में मातृ भाषा तथा क्षेत्रिय भाषा के माध्यम से सीखने और शिक्षा प्राप्त करने पर बल दिया गया है, इससे छात्रो की सीखने की प्रक्रिया और तेज होगी। आनन्द प्रसाद, जिया उल हक अन्सारी, प्रदीप कुमार, रमेश चन्द्रा ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन अनिल कुमार कश्यप ने किया।

इस अवसर पर अनिल कुमार, घनश्याम शर्मा, अंजली जैन, अश्वनी कुमार, छवि शर्मा, ज्योति तायल, लक्ष्मी गर्ग, मनोज कुमार शर्मा, सोनिया सिंघल, राहुल संगल, महेश नारायण गौड, साकेत निर्वाल, फूल कुमार, अमित कुमार, मोहित मित्तल, लोकेश वर्मा आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

US-Russia: Trump और Putin के बीच यूक्रेन युद्ध पर दो घंटे की बातचीत, समझौते के बाद युद्धविराम के संकेत

जनवाणी ब्यूरो ।नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Tech News: Google Chrome में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, CERT-In ने तुरंत अपडेट करने की दी सलाह

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img