Sunday, June 29, 2025
- Advertisement -

जिले के सभी मंडलों पर कार्यकर्ताओं दिया जाएगा प्रशिक्षण: सत्येन्द्र तोमर

  • भााजपा पार्टी स्तर से कार्यकर्ता होंगे प्रशिक्षित, भााजपा के मंडलवार प्रशिक्षण के स्थान और तिथियां घोषित

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: भाारतीय जनता पार्टी शामली जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर ने बताया कि पार्टी द्वारा प्रत्येक मंडल के प्रशिक्षण का कार्यक्रम तैयार किया जी चुका है। जनपद के प्रत्येक मंडल पर पार्टी स्तर से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

गुरुवार को भााजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर बताया कि पार्टी के द्वारा मंडलवार प्रशिक्षण का कार्यक्रम तैयार कर तिथियां एवं स्थान का निर्धारण कर दिया गया है। जिसमें भााजपा के कार्यकर्ताओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना है। जिसमे प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला के पदाधिकारियों द्वारा मंडलो पर भाारतीय जनता पार्टी के विषय में जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अपनी नीतियों और कथनी के बल पर भााजपा सत्ता में है। उन्होने बताया कि 23 अक्टूबर से विधानसभा के मंडलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ हो रहे है। शिविर संयोजक भााजपा जिला महामंत्री राजेंद्र सिंह, सह संयोजक डा. मनोज शर्मा व राजकुमार चौहान रहेंगे।

कैराना विधानसभाा में प्रशिक्षण

कैराना विधानसभाा में कैराना मंडल का शिविर 25 व 26 अक्टूबर को शिशु मंदिर कैराना में लगेगा कंडेला मंडल का शिविर 29 व 30 अक्टूर को शिशु मंदिर कैराना तथा झिंझाना मंडल का शिविर 29 व 30 अक्टूबर को सिल्वर बैल्स कॉलेज झिंझाना तथा ऊन मंडल का शिविर 24 व 24 अक्टूबर को संस्कार भाारती ऊन में लगेगा।

थानाभावन विधान सभाा में प्रशिक्षण

थानाभावन विधानसभाा में थानाभावन मंडल का शिविर 27 व 28 अक्टूबर को नगर पंचायत हॉल थानाभावन, जलालाबाद मंडल का शिविर 23 व 24 अक्टूबर को नगर पंचायत हॉल थानाभावन में लगेगा। गढ़ीपुख्ता मंडल का शिविर 31 अक्टूबर व 01 नवम्बर को जिला भााजपा कार्यालय शामली तथा सिलावर मंडल का शिविर 29 व 30 अक्टूबर को भााजपा जिला कार्यालय शामली पर लगेगा।

शामली विधानसभाा में प्रशिक्षण

शामली विधान के शामली मंड का शिविर 23 व 24 अक्टूबर को सेंट आरसी स्कूल शामली, बनत मंडल का शिविर 27 व 28 अक्टूबर को जिला भााजपा कार्यालय शामली, एलम नगर मंडल का शिविर 31 अक्टूबर व 01 नवम्बर को बैंकट हॉल एलम तथा कांधला नगर मंडल का शिविर 31 अक्टूर व 01 नवम्बर को जैन स्थानक धर्मशाला में लगेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img