Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutघर में कष्ट है कहकर, महिला से कानों के कुंडल उतरवाये

घर में कष्ट है कहकर, महिला से कानों के कुंडल उतरवाये

- Advertisement -
  • बाइक सवार ठगों ने दिया घटना को अंजाम
  • शहर में गैंग ने कई बार महिलाओं से ठगे जेवरात

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में ऐसा गैंग सक्रिय है जो अके ले जाती महिलाओं को पूजा पाठ और धर्म के नाम पर उन्हें झांसे में लेकर उनके जेवरात लेकर फुर्र हो जाता है। पुलिस अभी तक ऐसे गैंग का खुलासा तो दूर उसे ट्रेस तक नहीं कर पाई है। लालकुर्ती क्षेत्र में ठगों के इस गैंग ने एक महिला को पूजा पाठ के नाम पर बहकाया और कानों के कुंडल लेकर चम्पत हो गए। महिला ने थाना पुलिस को जेवरात ठगने की तहरीर दी है।

लालकुर्ती थाना क्षेत्र तोपखाना निवासी भगवती देवी पत्नी प्रकाश बुधवार की दोपहर बंगला नंबर-22बी के सामने जा रही थी। इस बीच बाइक पर सवार दो युवक आये और महिला को रोक लिया। गेरुए रंग के वस्त्र धारण करने वाला युवक महिला के पास आया और कहा कि मैं कॉशी से आया हॅू। आपके घर में इस समय कष्ट है। आपको पैसों की दिक्कत चल रही है। इतना सुनकर महिला युवक के झांसे में आ गई।

युवक ने कहा कि अगर आप इस मंत्र का जाप कर सकते हो तो सारे कष्ट दूर हो जायेगें। युवक ने महिला को मंत्र बताया और कहा कि आप इस मंत्र को बोलते हुए थोड़ा दूर मंदिर तक चलना है। इसके बाद तुम्हें इसी तरह से मंत्रों का जाप करते हुए वापस आ जाना है, लेकिन इससे पहले तुम अपनी चूड़ियां और कानों के कुंडल इस थैले में रख दो। क्योंकि ये मंत्र तब काम करेगा, जब आप शरीर से कानों के कुंडल और चूड़ियां व नाक की नथ उतारकर इस थैले में रख दोगी।

12 16

इतना कहते ही महिला ने कानों के कुंडल व चूड़ियां उतारकर युवक के थैले में रख दी। महिला मंत्र जपते हुए आगे चल दी। इस बीच बाइक सवार युवक वहां से कुंडल लेकर फरार हो गए। महिला वापस आई तो युवक वहां नहीं थे। महिला ने तुरंत घर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। महिला और उसके परिजनों ने थाना लालकुर्ती पर तहरीर दी है।

पूर्व में हुई पूजा के नाम पर जेवरात ठगने की घटनाएं

शहर में पूजा धर्म अनुष्ठान के नाम पर तांत्रिक युवकों ने कई महिलाओं को अपना शिकार बनाकर उनके जेवरात उड़ा चुके हैं। बुढ़ाना गेट जीमखाना के सामने भी इस तरह एक महिला के हाथों के कंगन और कानों की बालियां लेकर फरार हो गए थे। उस समय भी ठग युवकों ने महिला को पूजा पाठ के नाम पर ठगा गया था। ऐसे ही मेडिकल थाना क्षेत्र जागृति विहार निवासी एक महिला से भी उसके कानों के कुंडल लेकर चम्पत हो गए थे।

लुटेरे की तलाश में अलीगढ़ पुलिस की दबिश

मेरठ: लिसाड़ीगेट में बुधवार शाम को लूट के मामले वांछित चल रहे आरोपी नौशी को गिरफ्तार करने के लिए अलीगढ़ पुलिस टीम दबिश दी। टीम को देखकर आरोपी पड़ोसी की छत कूदकर फरार हो गया। कई घंटों तक टीम आरोपी की तलाश करती रही। जिसके बाद टीम वापस लौट गई। लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि बुधवार अलीगढ़ कोतवाली थाने में लूट के मुकदमें वांछित चल रहे आरोपी नौशी पकड़ने के लिए टीम आई थी

आमद दर्ज कराने के बाद पुलिस टीम ने पुलिस टीम को लेकर बुनकर नगर में आरोपी के मकान पर दबिश दी, लेकिन आरोपी मकान से फरार मिला। करीब एक घंटे तक टीम आरोपी की तलाश करती रही। उधर, सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि लूट के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम पहुंची थी।

रिमांड पर आये बदमाश से लूट के 2.5 लाख बरामद

मेरठ: थाना परीक्षितगढ़ पुलिस ने पुलिस रिमांड पर लाए गए बदमाश की निशादेही से व्यापारी से हुई लूट के 1,45,000 हजार व थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में शराब मालिक से हुई लूट के 95,000 हजार रुपये, बरामद करा लिया। इसके अलावा बदमाश के पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।

थाना परीक्षितगढ़ के प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह ने बताया, धारा 395/412/ 427/ 506/3चार भादवि में प्रकाश में आए पंकज पुत्र ज्ञान सिह निवासी मीरपुर कला थाना बहसूमा को न्यायालय के आदेश से रिमांड पर लाया गया। गत दिनों क्षेत्र में लूटी गई रकम बरामदगी के लिए पूछताछ की गई। अभियुक्त पंकज की निशादेही पर व्यापारी से हुई लूट के 1,45,000 हजार रुपये बरामद कर लिए गए।

इसके अलावा थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में शराब मालिक से हुई लूट के 95,000 हजार रुपये भी बरामद किए गए है। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय पेश कर दिया गया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments