Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

225 अनफिट वाहन ढो रहे स्कूली बच्चे

  • आज से चलेगा स्कूली बसों के खिलाफ बड़ा अभियान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: स्कूल बसों में मासूम बच्चों की जिंदगी से खूब खिलवाड़ हो रहा है। एआरटीओ प्रशासन लगातार तीन दिन से सड़कों पर उतर कर स्कूली बसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। सोमवार से बड़ा अभियान स्कूली बसों के खिलाफ चलेगा। गाजियाबाद के मोदीनगर में गत 20 अप्रैल को स्कूल बस के हादसे में स्कूल जा रहे बच्चे की मौत के बाद आरटीओ अफसरों ने सख्ती बरते हुए जिले के विभिन्न रूटों पर स्कूल बसों की चेकिंग करने के निर्देश दिये हैं। 225 स्कूली बस अनफिट हैं।

मेरठ महानगर, सरधना व मवाना कस्बों में स्थित स्कूल-कॉलेज। हर जगह छात्र-छात्राओं को ले आने-ले जाने के लिए स्कूल प्रबंधनों द्वारा बसों और आॅटो की व्यवस्था दी जा रही है। मासूम बच्चों को स्कूलों में ले आने-ले जाने के लिए स्कूल प्रबंधनों द्वारा अभिभावकों से किराए के नाम पर मोटी रकम वसूल की जाती है।

पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता नहीं बरती जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्कूल बसें और आटो नियमों को ताक पर रखकर फर्राटे भर रही हैं। आरटीओ कार्यालय के मुताबिक जिले में 225 स्कूली बिना फिटनेस के दौड़ रही हैं, जिनको नोटिस दिये गए हैं। इसी तरह 413 आटो चल रही हैं, जिनमें से 212 के आस-पास अनफिट हैं।

06 23

एक तरफ स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से बच्चों के ले आने-ले जाने के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं और दूसरी तरफ उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बसों में शासन के मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी जा रही है। इसे लेकर बसों के चालक-परिचालक ही नहीं प्रबंध तंत्र भी गंभीर नहीं हैं। स्कूल प्रबंधन की इस मनमानी पर नकेल लगाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस और आरटीओ द्वारा सोमवार से फिर अभियान चलाकर बसों की चेकिंग की जाएगी तथा बसों के चालान किये जाएंगे।

परिवहन मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद में स्कूल बस दुर्घटना को देखते हुए प्रदेश में चल रहीं सभी स्कूल बसों की फिटनेस जांच कराने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश मोटर यान नियमावली में शामिल विशेष उपबंधों का स्कूली वाहनों से पालन कराया जाए।

गलत नंबर प्लेट वाले 65 वाहन पकड़े

18 अप्रैल 22 से 24 अप्रैल तक चले चौथे सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस सप्ताह में 91 मोडीफाइड साइलेंसर लगी हुई बुलेट मोटरसाइकिल के विरुद्ध कार्रवाई की गई। सड़क किनारे जो वाहन चालक गाड़ी खड़ी कर जाते हैं। ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध 290 की कार्रवाई की गई। स्कूल बसें जो यातायात नियमों का उल्लंघन करके चल रही थी। इसमें 42 के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इसी अवधि में डग्गामार 11 वाहनोंके विरुद्ध कार्रवाई की गई। अनाधिकृत रूप से हूटर और सायरन का प्रयोग करने वाले 36 वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। वाहनों पर शीशों पर काली फिल्म लगाकर चलने वाले 14 वाहनों को विरूद्ध कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त बिना हेलमेट 2570, बिना सीट बेल्ट लगाए हुए 206 वाहनों के विरोध कार्रवाई की गई।

वाहनों पर तीन सवारी बिठाकर 186 वाहनों की कार्रवाई की गई। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 813 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई ध्वनि प्रदूषण 82 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। गलत नंबर प्लेट लगाकर 65 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। गति सीमा का उल्लंघन करने वाले सात वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग 43 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस प्रकार 4198 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इस अवधि में 7,75,500समन शुल्क के रूप में वसूल किया गया। 844 चालकों को नियमों की जानकारी दी गई 527 वाहनों पर डिफ्लेक्टेड चिपकाए गए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img