Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliहवन-पूजन के साथ विद्यालय का नवीन शैक्षिक सत्र शुरू

हवन-पूजन के साथ विद्यालय का नवीन शैक्षिक सत्र शुरू

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता  |

शामली: श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में नवीन शिक्षण सत्र का शुभारंभ विद्यालय भवन में हवन-पूजन के साथ किया गया।

भारतीय संस्कृति में कार्यों का प्रारंभ पूजन एवं हवन से ही किया जाता है जिसे विद्यालय ने अपनाया है। गुरुवार को शैक्षिक सत्र के शुभारंभ पर हवन में श्री सत्यनारायण शिक्षा समिति के प्रबंधक सुशील कुमार गर्ग अपनी धर्मपत्नी सहित मुख्य यजमान रहे। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि नवीन सत्र का प्रारंभ एक अप्रैल से हो चुका है|

लेकिन इस बार अपने विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश प्रयागराज की बोर्ड की परीक्षा का केंद्र था जो 13 अप्रैल को समाप्त हुई। इसलिए हवन के साथ शिक्षण सत्र का प्रारंभ किया जा रहा है। 15 अप्रैल से सभी कक्षाओं में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएगा।

इस मौके पर अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग, प्रबंधक राजीव संगल, श्यामपाल, कृष्ण कुमार शर्मा, सतीश गोयल, राजेंद्र प्रसाद, संजय मित्तल, वीरेंद्र कुमार, सतीश गर्ग, सुरेन्द्र सिंह, आचार्य सुरेश चंद शर्मा, राजबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments