Monday, April 7, 2025
- Advertisement -

पापा से बात करने के बाद लापता हो गया स्क्रिप्ट राइटर नदीम!

  • लावारिस हालत में गंग नहर किनारे खड़ी मिली युवक की कार

जनवाणी संवाददाता |

सरूरपुर: मंगलवार की दोपहर होंडा सिटी कार से गंग नहर पर पहुंचा स्क्रिप्ट राइटर लापता हो गया। इससे पहले उसने पापा नूर इस्लाम को कॉल करके कहा कि पापा मैं जीना नहीं चाहता हूं और आज के बाद आपको नहीं मिलूंगा। नदीम ने लापता होने से पहले कहा कि कार गंग नहर पर खड़ी है। मोबाइल और पर्स मेरा कर के अंदर रखा हुआ है आप ले जाना और इसके बाद लापता हो गया।

कंकरखेड़ा थाने के लाला मोहम्मदपुर निवासी नदीम पुत्र नूर इस्लाम दोपहर के समय अपनी होंडा सिटी कार से पूठखास के गंग नहर पुल पर पहुंचा और पापा को कॉल करके बताने के बाद लापता हो गया। पापा की कॉल पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जहां लावारिस हालत में कार को बरामद किया। कार के अंदर मोबाइल और पर्स भी बरामद हो गया है। लेकिन, नदीम का कहीं सुराग नहीं लग पाया।

फिलहाल पुलिस ने गंग नहर में सर्च अभियान चला रही थी और गोताखोरों की मदद ली जा रही है। नदीम के लापता होने के बाद परिवार वालों में भी कोहराम मचा हुआ है। बताया है कि नदीम स्क्रिप्ट राइटर था उसके पापा देसी दवाइयों का कारखाना चलाते हैं।

थाना प्रभारी नीरज बघेल ने बताया कि युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Samay Raina: समय रैना हुए गुवाहटी पुलिस के सामने पेश, दर्ज कराया बयान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Job: घर बैठे मोबाइल से करें बढ़िया कमाई, जानिए पांच आसान तरीके

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img