- कब्जे हटाने में शिथिलता पाई जाने पर संबंधित पर होगी कार्रवाई
- एसडीएम की अध्यक्षता में एंटी भू माफिया टास्क फोर्स की बैठक
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: एंटी भू माफिया टास्क फोर्स व गो संरक्षण केंद्रों के संबंध में सभी संबंधित विभागों की बैठक उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित की गई। जिसमें उप जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की सूची उपलब्ध कराने तथा अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए।
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 20 मार्च से 26 मार्च 2022 तक |
गुरुवार को उप जिलाधिकारी विशु राजा की अध्यक्षता में एंटी भू-माफिया ट्रांसपोर्ट टास्क फोर्स व गौ संरक्षण केंद्रों के संबंध में सभी संबंधित विभागों की बैठक तहसील सभागार में आयोजित की गई। जिसमें उपजिलाधिकारी विशु राजा ने अधिकारियों से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की सूची बनाकर कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्य में शिथिलता पाई गई तो सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी नवजीत बेदी ने बताया कि हथछोया में हेल्थ व वैलनेस सेंटर पर ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। सीडीपीओ जगेश सैनी ने बताया कि गांव औदरी फतेहपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर अवैध कब्जा किया गया है।
इस् टपराना में भी शिक्षा विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। जिस पर उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार को अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए। बीडीओ ऊन ने बताया कि ब्लॉक में चार गो आश्रय स्थल है। जिनमें मुंडेट खादर में 70, रंगाना में 27, दथेडा में 41, खेड़ी खुश नाम में 67 गोवंश रखे गए हैं। जिनकी देखरेख ग्राम पंचायत द्वारा की जा रही है।
पशु चिकित्सक लगातार पशुओं की चिकित्सा परीक्षण कर रहे हैं। जिस पर उप जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार सचिन कुमार को प्रति सप्ताह दो बार गो आश्रय स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
बैठक में सीओ कैराना जितेंद्र सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार, अधिशासी अधिकारी ऊन शिव प्रकाश यादव, ईओ झिंझाना योगेंद्र सिंह, बीडीओ प्रवीण कुमार, एबीएसए विश्वास कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अट्ठों पर प्रयोग नहीं होगा प्रतिबंधित ईंधन: एसडीएम
उप जिलाधिकारी विशु राजा की अध्यक्षता में तहसील सभागार क्षेत्र के ईंट भट्ठा के मालिकों की बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के तहत भट्ठे चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिगजैग प्रणाली के उपयोग कर भट्टे चलाए जाएंगे, प्रतिबंधित इंधन का प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा|
तथा दिशा-निर्देशों की अवहेलना कर अगर किसी व्यक्ति द्वारा भट्ठा चलाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रत्यक्ष 1 सप्ताह के अंदर भट्ठों का सत्यापन करने के निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्र के सभी भट्ठा मालिक मौजूद रहे।