- कांटे में मिली गड़बड़ी, सहपत क्षेत्र में खनन के थे आरोप
जनवााी संवाददाता |
कैराना: रेत खनन ठेकेदार पर आवंटित क्षेत्र से बाहर सहपत गांव की सीमा में रेत खनन के आरोप पर एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ मामौर रेत खनन प्वाइंट पर छापा मारा। जांच के दौरान धर्मकांटे की पर्ची समय पर नही निकल सकीं। एसडीएम ने कांटे को ठीक कराने के निर्देश दिए है।
सहपत के ग्रामीणोें द्वारा शिकायत की गई थी कि मामौर रेत खनन ठेकेदार आवंटित क्षेत्र से बाहर जाकर सहपत के पास रेत खनन कर रहा हैं। डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर गुरूवार को एसडीएम शिव प्रकाश यादव ने शाम के समय मामौर रेत खनन पट्टे पर छापा मारा। इस दौरान रेत खनन की आवंटित भूमि की पैमाइश कराई गई। सहपत गांव की साइड में रेत खनन के मामले में एसडीएम ने आवंटित क्षेत्र की सीमा पर एक और पिलर लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा डंफरो के रेत का वजन करने वाले कांटे में भी समय पर पर्ची नही निकल सकी। जिस पर एसडीएम ने रेत का वजन करने वाले कांटे को तुरन्त ठीक कराने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने सीसीटीवी कैमरो की भी जांच की। साथ ही, रजिस्टर आदि भी सही ढंग से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। एसडीएम शिव प्रकाश यादव ने बताया कि मामौर रेत खनन पट्टे पर अवंटित क्षेत्र से बाहर गांव सहपत की जमीन से रेत खनन की शिकायत पर छापा मारा गया था। सहपत की साइड में एक पिलर लगाने के निर्देश दिए है, ताकि रेत खनन आवंटित क्षेत्र से बाहर नही होने पाए। कांटे की व्यवस्था भी ठीक करने के निर्देश दिए गए है।