- तीन दुकानों को जांच होने तक सील किया
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: एसडीएम नजीबाबाद परमानंद झा ने नगर में चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन दुकानों पर छापेमारी की। एसडीएम ने जांच होने तक तीनो दुकानों को सील कर दिया। चाइनीज मांझे के खिलाफ चेकिंग अभियान से इस मांझे की बिक्री करने वालों में हड़कंप मचा है।
नगर में दो दिन पूर्व चाइनीज मांझा की चपेट में आ जाने से एक युवक की गर्दन जख्मी होने से स्थानीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। इसी को देखते हुए मंगलवार को आप कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने हेतु गुहार लगाई थी।
वहीं विधायक हाजी तसलीम ने भी घटना संज्ञान में लेकर एसडीएम व सीओ से कार्रवाई की मांग की थी। जिसको देखते हुए नजीबाबाद में चाइनीस मांझा बेचने वालों के खिलाफ एसडीएम परमानन्द झा ने फारूक पतंग वाले मोहल्ला दरबारा शाह, शादाब पतंग वाले सहित तीन दुकानों पर छापे मारे। एसडी एम परमानन्द झा ने बताया कि जांच होने तक दुकान सील कर दी गयी है