- नोएडा पुलिस ने गंगानगर में आकर कुर्की की कार्रवाई की
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: 37 अरब रुपये के बाइक बोट घोटाले के एक आरोपी ललित की गंगानगर के राधा गार्डन स्थित कोठी को नोएडा पुलिस ने कुर्की कर सील कर दिया। पुलिस ने आरोपी के परिवार के सामने कुर्की की कार्रवाई की। कोठी की कीमत दो करोड़ के करीब बताई जा रही है। आरोपी बदायूं जेल में बंद है।
गंगानगर निवासी ललित ने 2018 में संजय भाटी के साथ मिलकर 37 अरब रुपये का बाइक बोट घोटाला किया था। इस घोटाले से मिली रकम से उसने तमाम जगहों पर संपत्तियां खरीदी थी। ललित कुमार ने 2018 में जानबूझकर अपने नाम से 32 बाइक खरीदीं। इन 32 बाइकों पर उसे हर महीने 3.12 लाख रिटर्न मिलता था।
इसके बाद ललित ने संजय भाटी के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र कर तीन करोड़ रुपये के टारगेट से पैसा कमाना शुरू कर दिया। इसके लिए एक फार्च्यूनर गाड़ी खरीदी गई। जिससे आम लोगों में यह भ्रम फैल गया कि इस प्रकार वे भी पैसा कमा सकते हैं। 2018 में बाइक बोट योजना के तहत बाइक टैक्सी शुरू की गई थी, जिसके लिए लोगों से निवेश कराया गया था।
यह घोटाला 37 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का है। निवेश करने वाले लोगों का आरोप है कि उन्हें पैसे नहीं दिए गए। इसका मुख्य आरोपी संजय भाटी है। घोटाले में अब तक 26 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। अभी तक आरोपियों से तीन करोड़ 74 लाख 92 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई है। नोएडा की दादरी पुलिस ने ललित की जिस कोठी को सील किया है। उसकी कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।