जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभाओं के लिए नियुक्त सभी सामान्य प्रेक्षकों व समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सम्मुख कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एलईडी के माध्यम से ईवीएम का विधान सभावार द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
समस्त राजनीतिक दलों की सहमति होने पर अलग-अलग विधानसभाओं के रेंडमाइजेशन की सूची तैयार की गई। द्वितीय रेंडमाइजेशन के माध्यम से डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि इस प्रक्रिया से प्रत्येक विधानसभाओं के लिए ईवीएम मशीनों का बूथवार मशीनों का चिन्हिकरण कर लिया गया है।
इससे पूर्व माह जनवरी, 22 में ईवीएम का रेंडमाइजेशन सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामाने कराया जा चुका है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे