जनवाणी संवाददाता |
बागपत: विहिप कार्यकर्ता ने गौ तस्करों से अपनी जान का खतरा बताते हुए इस संबंध में एसपी से शिकायत की है। उसने एसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर आरोपपियों से अपनी सुरक्षा कराये जाने की गुहार लगाई है। एसपी ने थानाध्यक्ष चांदीनगर को इस मामले में जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
थाना चांदीनगर क्षेत्र के गांव गौना निवासी विकल शर्मा ने गांव गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों पर गौकशी व हिरण के शिकार में लिप्त होने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान आरोपियों ने हिरण का शिकार किया था। इसकी उसने थाना चांदीनगर पुलिस व सीओ खेकड़ा से शिकायत की थी। आरोप है इस कारण आरोपी उससे रंजिश रखते हैं और उसकी जान के दुश्मन बनें हुए हैं।
इस संबंध में सोमवार को वह विहिप नेताओं के साथ एसपी से मिला और उन्हें एक शिकायती पत्र दिया। उसने एसपी से आरोपियों से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी ने थानाध्यक्ष चांदीनगर को इस मामले में जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर पप्पन राणा, रेखा चौहान, देवेंद्र व रवींद्र आदि मौजूद थे।