Saturday, April 5, 2025
- Advertisement -

Dharmendra: धर्मेंद्र का हाल देख फैंस की बढ़ी चिंता, आंख पर पट्टी बांधे नजर आए अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। धर्मेंद्र को हाल ही में पैपराजी द्वारा स्पॉट किया गया और इस दौरान उनके एक आंख में तकलीफ होने की खबर ने फैंस को चिंतित कर दिया। वे पट्टी बांधे हुए थे, लेकिन उनके चेहरे पर कोई परेशानी या थकावट का संकेत नहीं था। हमेशा की तरह, वे गर्मजोशी और मुस्कान के साथ पैपराजी से मिले। जब उनसे उनकी सेहत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने खुद को ताजगी से भरपूर बताते हुए कहा, “अभी मुझमें बहुत दम है।”

बोले- बहुत जान रखता हूं’

दरअसल, धर्मेंद्र को कार में सवार होते देखा गया। इस दौरान वे पैपराजी से रूबरू हुए। आंख में पट्टी देख जब एक्टर से पूछा गया कि आपकी तबीयत कैसी है? इस पर उन्होंने कहा, ‘अभी बहुत दम है। बहुत जान रखता हूं’। उन्होंने आगे कहा, ‘आंख में तकलीफ है। लव यू फैंस, लव यू ऑडियंस। आई एम स्ट्रॉन्ग’। यह वीडियो विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

यूजर्स ने किए कमेंट

दिग्गज अभिनेता को इस तरह देख उनके चाहने वालों की चिंता बढ़ गई है। उनसे पूछ रहे हैं, ‘आखिर क्या हुआ’? साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘लव यू धरम जी, ये क्या हो गया?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये क्या हालत बना ली है। अपना ख्याल रखिए प्लीज’। एक यूजर ने लिखा, ‘आंख की सर्जरी हुई है शायद। प्लीज अपना बहुत ख्याल रखिए’।

वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे। श्रीराम राघवन की इस फिल्म में उनके अलावा जयदीप अहलावत, अगस्त्य नंदा और सिकंदर खेर भी नजर आएंगे। फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी एक यंग आर्मी ऑफिसर की है, जिसने 21 साल की उम्र में देश के लिए बलिदान दिया। फिल्म में अभिनेता धर्मेंद्र, आर्मी ऑफिसर के पिता का किरदार निभा रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chaitra Navratri Ashtami 2025: किस दिन रखा जाएगा अष्टमी का व्रत? जानें कन्या पूजन मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: पुलिस सोती रही चोरों ने खंगाली एजेंसी, गैस एजेंसी की तिजोरी से 7 लाख उड़ाए

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरों...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here