जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: राष्ट्रीय स्तर पर दिये जाने वाले डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 में उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग को उसकी डिजिटल पहल के नेशनल लेवल पर विजेता के रूप में चुना गया है। व्यापार करने में आसानी के लिए डिजिटल पहल की श्रेणी में उत्तर प्रदेश में खनन प्रणाली में माइन मित्रा डिजिटल सिस्टम को डेवलप कर लागू करने के लिए प्लैटिनम अवार्ड से नवाजा जायेगा।
विज्ञान भवन नई दिल्ली में 7 जनवरी 2023 को आयोजित भव्य कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति उत्तर प्रदेश की खनन सचिव निदेशक डा रोशन जैकब व उनकी टीम को यह पुरस्कार प्रदान करेगीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश व नेतृत्व से माइन मित्रा डेवलप करने में यह कामयाबी मिली है।
भारत सरकार द्वारा सरकारी संस्थाओं एवं स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए डिजिटल इंडिया अवार्ड्स-2022 के विजेताओं की घोषणा की गयी है। जिसके तहत ईज ऑफ डूइंग बिजनेस कैटेगरी में उप्र के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा ई-सर्विसेज, परिवहन प्रपत्र निर्गमन, सर्विलांस, मिनरल मार्ट इत्यादि व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन में समय, लागत एवं प्रयासों को कम करके महत्वपूर्ण प्रभाव लाने हेतु विकसित किये गए माइन मित्रा पोर्टल को प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया है।