- तेरी बेटी निपटा दी है…और मार डाला, युवक का शव लटका मिला पेड़ पर, समीप पड़ा था पत्नी का शव
- किसी अन्य स्थान पर हत्या कर जंगल में फेंक दिए जाने की आशंका
- एसपी देहात, सीओ सदर देहात, फॉरेंसिक टीम मौके पर, प्रथम दृष्टया विशेषज्ञों ने मानी हत्या की थ्योरी
जनवाणी संवाददाता |
परीक्षितगढ़: इंचौली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा की सुमन के मोबाइल की रविवार दोपहर जब घंटी बजी तो कॉलर आईडी पर नाम देखकर उसने लपककर काल रिसीव की, लेकिन अगले ही पल वह पछाड़ खा गयी। उसके पैरों तले से जमीन खिसक गयी। उसने परिवार के दूसरे सदस्यों को बुलाया। जिस नंबर से कॉल आयी थी वो सुमन के दामाद सूरज का था और काल करने वाले ने जो कुछ कहा उससे पैरों तले से जमीन खिसक गई।
बकौल सुमन काल करने वाले ने कहा कि तेरी बेटी प्रिया को निपटा दिया है और फिर वैसा ही किया। कुछ देर बाद बेटी व दामाद की मौत की खबर आयी। मृतका के परिजनों की ओर से दी गयी तहरीर में दामाद को दिमागी रूप से कमजोर करने, प्रिया की हत्या व खुद की आत्महत्या करने की तहरीर दी है।
पति का शव पेड़ और पत्नी का खेत में
इस फोन काल के बाद इससे पहले कि सुमन का परिवार कुछ कहता सुनता, उससे पहले सिखेड़ा से करीब 30 किलोमीटर दूर परीक्षितगढ़ थाना के गांधारी तालाब के समीप श्मशान मार्ग पर जंगल में अमरूद के पेड़ पर गांव मवी निवासी 22 वर्षीय सूरज पुत्र पुत्र गजेन्द्र की लाश झूल रही थी और उसके समीप ही 19 वर्षीया पत्नी प्रिया का शव पड़ा था। सिर पर कोई धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या की गयी थी।
छह माह पहले हुई थी शादी
परीक्षितगढ़ के मवी के निवासी सूरज व इंचौली थाना क्षेत्र के सिखेड़ा निवासी प्रिया की शादी करीब छह माह पूर्व हुई थी। किसी ने सोचा तक नहीं था कि ऐसा भी हो जाएगा। यह सवाल पुलिस अधिकारियों को भी परेशान कर रहा है कि ऐसी क्या वजह थी जो इनकी हत्या कर दी गयी। गांव वालों को भी हत्या की वजह को लेकर उठ रहा सवाल परेशान कर रहा था। जितने मुंह उतनी बात। कुछ का कहना था कि परिजनों के पेट में मौत का राज छिपा है।
…तो कही और की गई हत्या
लोगों का कहना था कि मौका-ए-वारदात को देखने से यह तो साफ नजर आ रहा था कि हत्या यहां नहीं की गयी है। दो लोगों वो भी पत्नी पत्नी जिसकी छह माह पहले शादी हुई हो हत्या की जाए और खींचतान व शोरशराबा न हो ऐसा हो नहीं सकता। एक तो हत्या दूसरे शव को पेड़ पर लटकाना फिर जिस रास्ते पर शव मिले हैं, उस पर भी दिन भर आवाजाही रहती है, इसी वजह से जिसने भी जहां लाश मिली हैं
वो जगह देखी उसने यही कहा कि हत्या शायद कहीं अन्य स्थान पर ही गयी है। यह बात किसी के गले नहीं उतर रही कि प्रिया की हत्या कर उसके पति ने खुद को पेड़ से लटका लिया। जिस पेड़ पर शव लटका व जिस दशा में लटका पाया गया है। उसको देखने से लगता नहीं कि इस प्रकार से कोई आत्महत्या कर सकता है। हालांकि जब तक पुलिस की जांच पूरी नहीं हो जाती किसी नतीजे पर पहुंचना जल्द बाजी होगी।
हत्या को दिया आत्महत्या का रूप
घटनास्थल पर मौजूद अमरूद के छोटे से पेड़ से सूरज का शव मफलर से मात्र एक फीट की ऊंचाई पर लटका हुआ था। जबकि सूरज के पैर में चप्पल भी थी। पास में उसकी पत्नी प्रिया के भारी वस्तु से सिर में चोट लगा शव पड़ा था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका हो। जिससे लगे दोनों ने आत्म हत्या कर ली है।
हत्या की सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का गहनता से जांच पड़ताल की। जिसके बाद फोरेंसिक टीम का मानना है कि जिस तरह से दंपति के शव है। उससे तो ये ही प्रतीत होता है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है। साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं।
मौके पर पुलिस
दो शव मिलने की खबर से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही थानाध्यक्ष चमन प्रकाश शर्मा मौके पर पहुंच गए और अफसरों का जानकारी दी। कुछ ही देर में वहां सीओ सदर देहात प्रमोद कुमार सिंह व एसपी देहात कमलेश बहादुर तथा फारेंसिक टीम भी पहुंच गयी। फोरेंसिक टीम ने तो आफ द रिकार्ड देखते ही कह दिया कि मर्डर है। पुलिस अफसरों ने मौका मुआयना किया।
गांव वालों से भी जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि सूरज पुत्र गजेन्द्र निवासी मवी मवाना में फूड डिलीवरी का काम करता था। जबकि उसकी पत्नी प्रिया इंचौली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा निवासी थी। यह भी बताया गया कि सूरज अपनी पत्नी को दवा दिलाने जाने की बात कहकर घर से निकला था। दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
परिवार में मचा कोहराम
सूरज पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत से पिता गजेंद्र, मां सुधा के अलावा उसके भाई पवन, रोहित, बहन आरती, पूजा के अलावा अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। कमोवेश यही हालात प्रिया के मायके वालों की भी है। वहां भी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के पिता संजय पुत्र अनूप सिंह की ओर से दी गयी तहरीर में कहा गया है कि उनका दामाद मानसिक रूप से कमजोर था। उसने प्रिया की हत्या कर आत्महत्या कर ली है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सीओ सदर देहात प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि युवक दिमागी मरीज था, लेकिन पत्नी को चाहता बहुत था। उसका इलाज भी चल रहा था। उसने दिन में ससुराल फोन कर बताया कि प्रिया को मार दिया है अपनी जान देने जा रहा है। शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। पोस्टमार्टम आज होगा। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।