धारदार हथियार से लाइनमैन की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सोरम के बिजलीघर पर तैनात विद्युत लाइनमैन 40 वर्षीय उपेंद्र पुत्र बिशम्बर की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या की खबर मिली है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उधर, घटना स्थल पर मौजूद पुलिस मामले की पड़ताल करने जुटी है।