मुंबई, भाषा: वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच बैंक और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को 288 अंक की तेजी दर्ज की गई।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती उतार-चढ़ाव से बाहर निकलते हुए अंत में 287.72 अंक यानी 0.74 प्रतिशत मजबूत होकर 39,044.35 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 81.75 अंक यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 11,521.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में इंडसइंड बैंक रहा। इसमें 4.03 प्रतिशत की मजबूती आई। इसके अलावा भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, एचडीएफसी और कोटक बैंक में अच्छी तेजी रही।
दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें टाइटन, मारुति, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और बजाज आॅटो शामिल हैं। इनमें 1.20 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। ‘मल्टी कैप’ म्यूचुअल फंड के लिये संपत्ति वर्गीकरण नियमों में बदलाव के कारण निवेशकों ने मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में निवेश बढ़ाया।