नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। ब्रहस्पतिवार को भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 181.21 अंक चढ़कर 80,927.99 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी में भी 32.85 अंक की बढ़त दर्ज हुई और यह 24,447.25 पर पहुंचा। इसके साथ ही भारतीय रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे की बढ़त के साथ 84.61 पर कारोबार करता दिखा। बुधवार को भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के करांची शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। कराची स्टॉक एक्सचेंज में दिन के दौरान 6,000 अंकों से अधिक की गिरावट आई, जिससे आर्थिक बाजारों में तनाव की स्थिति बनी रही।
बुधवार को भी हरे निशान में रहा भारत का शेयर बाजार
इससे पहले बुधवार को भारत की ओर से पाकिस्तान पर हमले के बावजूद भारतीय शेयर बाजार तेजी में बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 105.71 अंकों की तेजी के साथ 80,746.78 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.80 अंक बढ़कर 24,414.40 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में तेजी से सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 2.2 लाख करोड़ बढ़कर 423.50 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर बढ़कर बंद हुए, जबकि 12 गिरावट में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, इटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अदाणी पोर्ट्स रहे। गिरने वालों में एशियन पेंट्स, सन फार्मा, आईटीसी, नेस्ले और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहे। बीएसई के कुल 4,046 शेयरों में कारोबार। 2,206 शेयरों में तेजी और 1,683 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 तेजी में और 26 गिरावट में रहे।
डॉलर की तुलना में रुपया 45 पैसा टूटकर 84.80 पर
भारत-पाक के बीच तनावों से डॉलर की तुलना में रुपया 45 पैसा टूटकर 84.80 पर चला गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा, भारतीय सेना द्वारा आतंकवादी शिविरों पर हमला किए जाने के बाद रुपये में गिरावट आई, जिससे घरेलू मुद्रा पर दबाव पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 84.65 पर खुला और दिन के कारोबार में 84.47 के उच्च और 84.93 के निचले स्तर के बीच रहा।
सोने की कीमत फिर एक लाख के पार
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी बढ़ने से बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर फिर एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम के पार 1,00,750 पर पहुंच गई। इससे पहले पीली धातु ने 22 अप्रैल को 1,800 रुपये की बढ़त के साथ 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम का सार्वकालिक उच्च स्तर छुआ था। उधर, चांदी का भी भाव 440 रुपये बढ़कर 98,940 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 62.12 डॉलर गिरकर 3,369.65 डॉलर प्रति औंस और चांदी 32.81 डॉलर प्रति औंस पर रही।