Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

शेयर बाजार में सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी 18100 के नीचे

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: वैश्विक बाजार में गिरावट के बाद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार खुलते ही लुढ़क गए। हालांकि हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 57 अंकों की तेजी के साथ 60805 जबकि निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ 18121 अंकों के लेवल पर खुला।

कारोबार शुरू होते ही बिकवाली हावी हो गई

10 SHARE BAZAR

वहीं, बैंक निफ्टी 59 अंकों की तेजी के साथ 42642 पर ओपन हुआ। बाजार तेजी के साथ जरूर खुला, लेकिन कारोबार शुरू होते ही बिकवाली हावी हो गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक गिरावट दिखी। हालांकि, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, पावरग्रिड जैसे शेयरों में मजबूती दिख रही है।

Share Bazar

टाटा मोटर्स के शेयरों 5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। वहीं टीसीएस के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है। इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजी जैसे अन्य आईटी स्टॉक्स पर भी दबाव दिख रहा है।

बाजार खुलते समय सेंसेक्स के शेयरों का हाल

27 13

मामूली मजबूती से खुला रुपया

मंगलवार के कारोबारी सेशन में डॉलर के मुकाबले रुपया 0.12% मजबूत होकर 82.2700 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर पर खुला। पिछले कारोबार में यह करीब 82.3600 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया

वहीं, डॉलर इंडेक्स सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। यह 103 के लेवल पर कारोाबर कर रहा है। माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व फरवरी में ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर अपना मौद्रिक रुख नरम रखेगा। इस खबर के बाद डॉलर इंडेक्स पर दबाव है।


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img