जनवाणी ब्यूरो |
शामली: भाजपा की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सेवा ही संगठन ई-बुक का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि व प्रभारी मंत्री अजित पाल सिंह ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता अपनी जान की प्रवाह किए बिना सेवा कार्य में जुटे रहे।
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सेवा कार्य कर सिद्ध करते है कि उनके लिए राजनीति केवल सता प्राप्त करने का नहीं बल्कि सेवा का माध्यम है जरूरतमंदों को खाने के पैकेट, मास्क, सैनेटाईजर आदि समान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा दिए गए।
मुख्य वक्ता सासंद कान्ता कर्दम ने कहा कि महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मास्क बनाकर कोरोना काल में जरूरतमंदों तक पहुंचाए। कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि ई-बुक में संगठन द्वारा कोरोना काल में की गई सेवा का संकलन है जिसमे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया।
इस मौके पर कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी, सदर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, रामजी लाल कश्यप, रमेश गॉड कश्यप, प्रमोद सैनी, मृगांका सिंह, पुनीत द्विवेदी, पंकज राणा, छत्रपाल कश्यप, शशि अरोरा, संगीता सिंघल, अनुज राणा, अजय संगल आदि मौजूद रहे।
सेवा ही संगठन ई-बुक के माध्यम से विधानसभा चुनाव की तैयारियों की ओर बढ़ती भाजपा।