Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutयाकूब कुरैशी समेत सात पर लगी गैंगस्टर

याकूब कुरैशी समेत सात पर लगी गैंगस्टर

- Advertisement -
  • अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट पर गैरकानूनी मीट पैकेजिंग का काम होता था

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: खरखौदा स्थित अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में गैर कानूनी तरीके से हो रही मीट पैकेजिंग के मामले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पांच माह से लापता चल रहे हैं। पुलिस ने याकूब कुरैशी और उसके परिवार समेत सत्रह लोगों के खिलाफ चार्जशीट लगा दी थी। अब पुलिस ने गैंग चार्ट बनाकर डीएम के पास भेज दिया है। डीएम की संस्तुति के बाद पुलिस बुलडोजर की भूमिका बनाना शुरु करेगी।

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि याकूब कुरैशी, इमरान कुरैशी, फिरोज कुरैशी, प्रबंधक मोहित त्यागी समेत सात लोगों का गैंग चार्ट बना दिया है। बताया कि गैंग चार्ट की रिपोर्ट डीएम दीपक मीणा को भेजी जाएगी, जहां से रिपोर्ट पर अनुमति मिलते ही गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इससे पहले पुलिस ने याकूब कुरैशी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आवास को सील कर दिया था। बाद में कोर्ट के दखल के बाद सील खोल दी गई थी। पुलिस याकूब कुरैशी को 1 अप्रैल से सरगर्मी से तलाश कर रही है। याकूब प्रकरण भले खरखौदा क्षेत्र में हुआ है लेकिन किठौर पुलिस इसकी विवेचना कर रही है।

मौसेरे भाई ने पिस्टल की बट से सिर फोड़ा

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अबरार नगर तारापुरी निवासी रिहान पुत्र नसीम ने बताया कि वह अपने मौसेरे भाई से मिलने के लिए उसकी ससुराल श्यामनगर गया था। आरोप है कि वहां पर उसका मौसेरे भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी ने पिस्टल की बट से वार कर उसका सिर फोड़ दिया। रिहान ने मौसेरे भाई के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

तारापुरी निवासी रिहान ने बताया कि उसकी मौसी का बेटा कोतवाली थाना क्षेत्र के बनियापाड़ा में रहता है। मौसेरे भाई की श्यामनगर भोपाल की कोठी के पास ससुराल है। रविवार को वह अपनी ससुराल में आया हुआ था। पता चलने पर वह अपने साथी जुबेर व फरहान के साथ मौसेरे भाई से मिलने के लिए उसकी ससुराल पहुंच गया। आरोप है कि वहां पर उनकी किसी बता को लेकर कहासुनी हो गई कहासुनी के चलते मौसेरे भाई ने पिस्टल से हमलाकर सिर फोड़ दिया। रिहान ने लिसाड़ी गेट थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हत्यारोपी की जमानत खारिज

मेरठ: न्यायालय जिला जज मेरठ रजत सिंह जैन ने हत्या के आरोप में आरोपी देवेंद्र पुत्र नत्थू निवासी शिवलोक पुरी कंकरखेड़ा मेरठ का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया अभियोजन पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी बहन स्कूल में टीचर थी उसके जीजा शराब पीने के लिए पैसे छीनते रहते थे। 14 अप्रैल 2022 को वादी की बहन ने उसके जीजा को पैसे देने से मना कर दिया तो वादी के जीजा ने हथौड़े से उसकी बहन पर वार किए और घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी बहन की मृत्यु हो गई। जमानत का जिला शासकीय अधिवक्ता ब्रज भूषण गर्ग ने कड़ा विरोध किया। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी का अपराध गंभीर मानते हुए उसकी जमानत खारिज कर दी।

उधारी के पैसे मांगने पर कारीगर ने दी धमकी

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर घड़ी वाली मस्जिद के पास कारखाने मालिक ने कारीगर से उधारी के पैसे मांगने को लेकर मारपीट हो गई। इसी दौरान कारीगर ने कारखाने मालिक को गोली मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्याम नगर हरी मस्जिद निवासी दानिश पुत्र आरिफ ने बताया कुछ महीनों पहले जली कोठी निवासी चौमिन को कारखाने में काम पर रख लिया था।

उसी दौरान चौमिन ने 15 हजार रुपये उधार ले लिए थे तभी से चौमिन काम नहीं कर रहा था। जिसका विरोध करने पर रविवार को उधर के पैसे मांगने पर कारीगर ने अज्ञात दोस्तों को बुलाकर कारखाने मालिक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को आता देख आरोपी गोली मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की है।

नशे के सौदागार दंपति गिरफ्तार

मेरठ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम अभियान के अन्तर्गत थाना नौचंदी पुलिस द्वारा 20 फुटा चौराहे के पास से पुलिस ने नशे के सौदागर दंपति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त इमरान पुत्र असलम निवासी गली नंबर-10 ढवाई नगर और सायरा बानों पत्नी असलम को चार किलो 50 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments