Tuesday, July 2, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआक्सीजन न मिलने से सात माह की बच्ची की मौत

आक्सीजन न मिलने से सात माह की बच्ची की मौत

- Advertisement -
  • दो दिन पहले निमोनिया बिगड़ने पर बच्ची को किया गया था भर्ती
  • अस्पताल पर नर्सिंग स्टॉफ से इलाज कराने का आरोप परिजनों का हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सात माह की मासूम बच्ची की अस्पताल में आॅक्सीजन नहीं मिलने से मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया। जबकि अस्पताल के मालिक ने बच्ची के पिता को इलाज का खर्च माफ करने और 20 हजार रुपये देकर समझौता कर लिया।
मंगलवार को हापुड़ अड्डा स्थित एक हॉस्पिटल में रेलवे रोड के रहने वाले मेडिकल में वार्ड ब्वॉय युवक की सात माह की बच्ची आॅक्सीजन के आभाव में मौत हो गई।

इसके बाद परिजनों ने दो घंटे तक अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। रविवार को बच्ची का निमोनिया बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिता ने आरोप लगाया कि बच्ची का इलाज करने के लिए एक विशेषज्ञ डाक्टर को बुलाया गया था जिसकी फीस भी ली वसूली थी, लेकिन इलाज अस्पताल का नर्सिंग स्टॉफ ही कर रहा था। बच्ची को इलाज के नाम पर वेंटिलेटर पर रखा गया जिसका खर्च अलग से बताया गया था, लेकिन वेंटिलेटर पर लगे आॅक्सीजन सिलेंडर में आॅक्सीजन नहीं थी। जिस वजह से मंगलवा दोपहर करीब तीन बजे बच्ची की मौत हो गई।

शहर में कुकुरमुत्तों की तरह निजी अस्पतालों का संचालन हो रहा है। इन अस्पतालों में मरीजों को इलाज के नाम पर बलि का बकरा बनाया जाता है। जबकि सुविधाओं के नाम पर यहां सिर्फ खानापूर्ति होती है। मासूम की मौत होने के बाद जब परिजनों ने हंंगामा किया तो नौचंदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को समझाया। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के डाक्टर ने बच्ची के पिता को इलाज का पैसा माफ करने और 20 हजार रुपये नकद देकर समझौता कर लिया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत

दौराला: सकौती रेलवे स्टेशन के सामने हाइवे पार कर रहे एक युवक को मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि मंगलवार देर रात लगभग 30 वर्षीय एक युवक हाइवे पार कर रहा था। हाइवे पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस युवक को लेकर सीएचसी दौराला पहुंची, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया और शव के फोटो आसपास के थानों व जिलों में भेज, ताकि मृतक की पहचान हो सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments