Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

दिन निकलते ही आसमान में छाया प्रदूषण

  • आंखों में हो रही जलन दिन भर रहे लोग परेशान
  • सर्दी का एहसास बढ़ा तापमान में आई गिरावट

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: नवंबर के महीने में सोमवार को पहली बार सर्दी का एहसास देखने को मिला। दिन निकलते ही सर्दी का सितम जारी रहा। सर्दी के साथ साथ प्रदूषण का प्रकोप भी बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम में सर्दी बढ़ेगी और प्रदूषण का प्रकोप लगातार दिक्कत करेगा। सोमवार को दिन निकलते ही प्रदूषण आसमान में छाया रहा।
प्रदूषण के प्रकोप के कारण हालत और भी खराब होंगे। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को दिन भर दिक्कतों से जूझना पड़ा। आँखों में जलन रही और लोग परेशान रहे।

स्वास्थ पर भी इस प्रदूषण का असर पड़ेगा। मेरठ में प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब रही। मेरठ के अलावा आस पास के जिलों में भी हालत बेहद खराब रहे हैं। इसलिए इसकी रोकथाम को आगे आना होगा। बुजुर्गों के लिए बढ़ता प्रदूषण बेहद खराब है। बच्चे और महिलाए भी इसकी चपेट में आ जाएगी। इसलिए इससे बचाव होना जरूरी है। दमा व सांस के रोगियों को इस प्रदूषण के प्रकोप से बचाव करना चाहिए। क्योंकि यह मौसम खासकर इनके लिए बेहद खतरनाक है। इसलिए बाहर निकलने से परहेज रखें।

धीरे-धीरे बढ़ने लगी सर्दी

सर्दी भी बढ़ने लगी है। राजकीय मौसम वैधशाला पर दिन का तापमान 21.9 व न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 91 व न्यूनतम आर्द्रता 74 दर्ज की गई।

इससे बढ़ा प्रदूषण

पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को लेकर प्रदूषण फैल रहा है। हालाकि काफी हद तक प्रदूषण रोकने में यहां नियंत्रण किया जा रहा है, लेकिन इसका असर खासकर यूपी में देखने को मिल रहा है। इसलिए प्रदूषण का प्रकोप बढ़ रहा है।

हालात खतरनाक, बीएस-3, 4 वाहनों पर रोक

भयंकर प्रदूषण के चलते हालात बेहद खतरनाक हो गए हैं। हवा जहरीली हो गयी है। जिसकी वजह से अगले आदेशों तक कक्षा 12वीं तक के स्कूल कालेज अगले आदेशों तक बंद कर दिए गए हैं। साथ ही बीएस-3 व 4 वाहनों के भी सड़क पर उतरने पर रोक लगा दी गयी है। इस आदेश का सख्ती से पालन किए जाने की हिदायत जारी की गई है। नगर निगम अफसरों को शहर भर में छिड़काव के आदेश दिए गए हैं।

वहीं, दूसरी ओर हवा के जहरीली होने का असर लोगों पर नजर आने लगा है। सोमवार को एनसीआर में मेरठ पांचवें स्थान पर रहा। हवा और धुंध के आगे धूप ने हथियार डाल दिए। इसके बाद ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है। अब किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। दिल्ली-देहरादून इकॉनोमिक कॉरिडोर समेत सभी निर्माण के कार्यों पर रोक लगा दी गई है।

12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद

प्रदूषण का स्तर तेजी से खराब होने के चलते मेरठ में भी ग्रेप 4 लागू कर दिया गया है। इसी कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स के खतरनाक स्तर पहुंच गया है। जिसकी वजह से के चलते 12वीं तक के स्कूल आदेशों तक बंद रहेंगे। इस आश्य के आदेश डीएम दीपक मीणा ने दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि कक्षाएं आॅनलाइन चलेंगी। आदेश का सख्ती से पालन किए जाने की हिदायत दी गयी है।

बढ़ने लगे बीमार

सोमवार को मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की ओपीडी में 4739 मरीज पहुंचे। इनमें ज्यादा संख्या खांसी-जुकाम, बुखार, गले में इंफेक्शन आदि के रहे। मेडिकल के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता की सलाह है कि बाहर निकलें तो मुंह और नाक को मास्क या रुमाल से ढक लें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Cannes 2025: इंफ्लुएंसर नैन्सी त्यागी पर नेहा भसीन का आरोप, कहा– “मेरे आउटफिट की नकल की”

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Bada Mangal 2025: तनाव और भय से मुक्ति चाहिए? बड़े मंगल पर जरूर करें ये एक कार्य

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

वैश्विक संकेतों और IT Share की मजबूती से शेयर बाजार में उछाल,Sunsex 191 अंक चढ़ा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img